05 जनवरी, 2016 को 10 हजार घूस लेते निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने पकड़ा था
Advertisement
रिश्वत मामले में डॉ जयबिंद किये गये बरखास्त
05 जनवरी, 2016 को 10 हजार घूस लेते निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने पकड़ा था कटिहार : जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेली के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रहे डॉ जय बिंद झा को सेवा से बरखास्त कर दिया गया है. 05 जनवरी 2016 को 10 हजार घूस लेते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जयबिंद […]
कटिहार : जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेली के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रहे डॉ जय बिंद झा को सेवा से बरखास्त कर दिया गया है. 05 जनवरी 2016 को 10 हजार घूस लेते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जयबिंद झा को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने पकड़ा था. इस मामले में निगरानी की ओर से प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी. रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े जाने के बाद विभाग ने उसी दिन उसे निलंबित कर दिया था. इसके बाद 12 मार्च 2016 को उन्हें इस मामले में जमानत मिल गयी. जमानत मिलने के बाद विभाग ने भी उसे निलंबनमुक्त कर दिया. हालांकि विभाग के संचालन पदाधिकारी ने विभिन्न प्रक्रियाओं के बाद डॉ झा को निलंबित करने की अनुशंसा की. संचालन पदाधिकारी के अनुशंसा के बाद विभाग ने फिर से डॉ झा को निलंबित कर दिया.
इस बीच बिहार सरकार सरकारी सेवक, वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील (संशोधन) नियमावली 2007 के आलोक में विभाग ने बिहार लोक सेवा आयोग से डॉ झा की बर्खास्तगी को लेकर मंतव्य पर मांगा. बीपीएससी के द्वारा मंतव्य दिये जाने के बाद मंत्रिपरिषद की सहमति के बाद विभाग में डॉ झा को सेवा से बर्खास्त कर दिया. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ब्रजेश कुमार विकल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विभाग ने सरकारी सेवक के आचरण के विरुद्ध मामला को पाते हुए बर्खास्तगी की कार्रवाई की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement