कटिहार : कटिहार शहरी क्षेत्रों में बढ़ती चोरी की घटना पर शिकंजा कसने को लेकर नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में सहायक थानाध्यक्ष सहित अन्य थाना व सहायक थाना पुलिस ने रविवार की रात कटिहार शहरी क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान तीन शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया. एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित के पास से दो लोडेड पिस्टल भी बरामद किया है. सनद हो कि गत माह में शहरी क्षेत्रों में एक दर्जन से भी अधिक चोरी की
घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. पुलिस उक्त मामले में बीती रात छापेमारी कर तीन आरोपी चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार डोकवा, मो आसिक, मो मोनू से पुलिस पूछताछ कर रही है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से दो पिस्टल व तीन कारतूस पुलिस ने बरामद किया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने शहरी क्षेत्रों की कुछ घटनाओं में संलिप्ता बतायी है. पुलिस इन्हें उक्त मामले में नामजद करते हुए अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.