आजमनगरः सोमवार की देर रात दो अपराधी सालमारी ओपी क्षेत्र के नारायणपुर स्थित कपड़ा व्यवसायी मो अख्तर से राहजनी की घटना को अंजाम लोडेड कट्टा के साथ दे रहा था. घटना 10 बजे रात्रि की बतायी जा रही है.
संदेह होने पर ग्रामीणों ने सालमारी पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस के आश्वासन पर रामचंद्र शर्मा (मुखिया) गोरखपुर एवं उनके मित्र रामचंद्र यादव ने पुलिस की देरी होता देख जान की परवाह किये बिना ग्रामीणों को ललकारा तो अपराधी घबड़ा कर भागने लगे. इसमें आलेपुर (खेमपुर) निवासी अशोक कुमार सिंह पिता सख्खू सिंह को ग्रामीण ने धर दबोचा.
वही राजा पांडेय गोरखपुर निवासी भागने में सफल रहा. मौके पर पहुंची सालमारी ओपी पुलिस के सहायक अवर निरीक्षक राज मंगल सिंह तथा आरक्षी अवर निरीक्षक दल बल के साथ पहुंचे. इधर सोमवार को ही देर रात एसडीपीओ हरि मोहन शुक्ला भी ओपी पहुंच अपराधी से घंटों पूछताछ की. ओपी अध्यक्ष श्री खान ने बताया कि फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी है. जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया अपराधी गोरखधाम मंदिर व मंदिर के पुजारी के घर डकैती करने वाला गिरोह का एक सदस्य है. उक्त आरोपी को पुलिस तीन माह से गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही थी.