कोढ़ा : थाना क्षेत्र के मधुरा गांव में शुक्रवार की सुबह पारिवारिक विवाद में कलयुगी पुत्र ने अपने पिता मो बदरूद्दीन पर कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजनों ने उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया, जहां इलाज के क्रम में बदरूद्दीन की मौत हो गयी. घटना को लेकर बताया गया कि मधुरा गांव में हफला गांव निवासी मो बदरुद्दीन कई वर्षों से दूसरी शादी कर अपने परिवार के साथ रहता था.
उसकी पहली पत्नी का पुत्र मो गुड्डू उर्फ सद्दाम हफला गांव में ही रहता था. वह पत्नी अंगुरी खातून को लेकर मधुरा गांव आया-जाया करता था. शुक्रवार सुबह सात बजे के लगभग घर में रहने एवं पुराने पारिवारिक विवाद को लेकर लड़ाई झगड़ा शुरू हो गया. इसी बीच आक्रोशित होकर गुड्डू व उसकी पत्नी अंगुरी बदरूद्दीन से भिड़ गये. गुड्डू ने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इससे 50 वर्षीय मो बदरुद्दीन के सिर व कंधे पर कई गहरे जख्म हो गये. घटना के बाद मो बदरुद्दीन को कटिहार मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया.
इधर आरोपित पुत्र मो गुड्डू व उसकी पत्नी अंगुरी को ग्रामीणों ने पकड़कर पंचायत भवन में बंद कर दिया तथा कोढ़ा पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पाकर कोढ़ा पुलिस के साथ कोलासी ओपी प्रभारी मौके पर पहुंचे व दोनों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मेडिकल कॉलेज में इलाजरत बदरूद्दीन की मौत हो गयी. चिकित्सक ने बताया कि काफी खून बह जाने व गहरा जख्म हो जाने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका. थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि बदरूद्दीन की पत्नी संजीदा खातून के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.