कैप्सन-बरामदे पर लवारिश अवस्था में पड़े मरीज
Advertisement
लावारिस दो मरीजों का नहीं हो रहा इलाज, शरीर से आ रही दुर्गंध
कैप्सन-बरामदे पर लवारिश अवस्था में पड़े मरीज कटिहार : सदर अस्पताल में दो अज्ञात मरीजों को भरती कराया गया है, पर भरती इन मरीजों काे कोई देखने वाला नहीं है. दोनों को अस्पताल के बरामदे में लावारिस हाल में मरने के लिए छोड़ दिया गया है. इन दोनों को दो वक्त का भोजन भी नियमित […]
कटिहार : सदर अस्पताल में दो अज्ञात मरीजों को भरती कराया गया है, पर भरती इन मरीजों काे कोई देखने वाला नहीं है. दोनों को अस्पताल के बरामदे में लावारिस हाल में मरने के लिए छोड़ दिया गया है. इन दोनों को दो वक्त का भोजन भी नियमित रूप से नहीं दिया जाता है. ये दोनों मरीज पिछले कई दिनों से बिना इलाज के बरामदे में पड़े हैं. बरामदे में ही इन्हें एक दिया गया है, जिस पर चादर तक नहीं है. पुरुष मरीज को पुरुष वार्ड के सामने बरामदे में व महिला मरीज को महिला वार्ड के सामने बरामदे में एक बेड दिया गया है. अब इन दोनों मरीजों के शरीर से इतनी दुर्गंध आने लगी है, लोग उनके पास जाने से भी कतरा रहे हैं. यह स्थिति इन्हें लावारिस छोड़ देने की वजह से हुई है. इनकी सुधि न चिकित्सक ले रहे हैं और न ही कोई स्वास्थ्य कर्मी.
अस्पताल परिसर की साफ-सफाई का दायित्व एनजीओ को दिया गया है. अस्पताल में कमरे व बेड की कमी है. अस्पताल में प्रतिदिन क्षमता से अधिक मरीज आ रहे हैं. इसके बावजूद उनकी समुचित देखभाल की जा रही है. पहले की अपेक्षा सदर अस्पताल की व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है.
डॉ श्यामचंद्र झा, सिविल सर्जन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement