कटिहार : एनएच 31 कटिहार-गेड़ाबाड़ी पथ बहुत जल्द ही दुरुस्त हो जायेगा. अभी यह सड़क चलने लायक नहीं है. सड़क पर हजारों छोटे-बड़े गढ्ढे हैं, जिससे 20 किलोमीटर का सफर तय करने में वाहन चालकों को घंटे भर से अधिक का समय लगता है. डीएम के आदेश पर जर्जर सड़क को दुरुस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
खासकर ह्रदयगंज से हाजीपुर तक यह सड़क चलने लायक नहीं रह गयी है. सड़क पर बड़े-बड़े गढ्ढा हो जाने के कारण वाहन अक्सर फंस जाने के कारण दिन भर जाम लग जाना आम बात हो गयी है. इस सड़क का नये सिरे से निर्माण के लिए टेंडर पिछले वर्ष हो चुका है. इसके बावजूद 2-3 विभाग में यह सड़क रहने के कारण सरकारी नियमों के तकनीकी कारणों में फंसकर अधर में पड़ा है.
कटिहार जिले से बड़ी संख्या में प्रतिदिन लोग भागलपुर, बेगूसराय, बरौनी, पटना जाते हैं. खासकर सावन महीने में इस सड़क की और भी व्यस्तता बढ़ जाती है, क्योंकि इस सड़क से ही होकर कांवरिया एवं शिवभक्त सुलतानगंज, देवघर एवं बासुकीनाथ जाते-आते हैं.