21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार : ट्रक से कुचल कर तीन की मौत

कटिहार : कटिहार-पूर्णिया मुख्य सड़क के बीएमपी पंचवटी मंदिर के पास शनिवार की देर शाम एक अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक पर सवार तीन लोगों को कुचल दिया. इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. वहां स्वत: ही सड़क जाम हो गया. घटना की जानकारी […]

कटिहार : कटिहार-पूर्णिया मुख्य सड़क के बीएमपी पंचवटी मंदिर के पास शनिवार की देर शाम एक अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक पर सवार तीन लोगों को कुचल दिया. इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. वहां स्वत: ही सड़क जाम हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को जिंदा होने की आस में मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, पर चिकित्सक ने देखते ही तीनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर परिजन

ट्रक से कुचल…
मौके पर पहुंचे, जिनका रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था.
कटिहार-पूर्णिया मुख्य सड़क के बीएमपी पंचवटी मंदिर के पास पूर्णिया की ओर से तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने एक ही बाइक पर सवार तीन युवकों को कुचलते हुए बिजली पोल को धक्का मार मंदिर क्षेत्र में जा घुसा. मृत युवकों की पहचान प्यारे लाल यादव (45) पिता स्व सुधानी यादव सालमारी, आजमनगर, रंजीत सिंह (35) पिता दारा सिंह पोठिया तेघड़ा, आजमनगर व विनोद विश्वास (33) कचौरा, कदवा निवासी के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि आजमनगर निवासी प्यारे लाल यादव ट्रैक्टर खरीदने शनिवार को कटिहार के मिरचाईबाड़ी स्थित ट्रैक्टर शो रूम गया था.
ट्रैक्टर की खरीदारी करने के बाद कागजात तैयार करने के बाद तीनों लोग एक ही बाइक से घर लौट रहे थे. अंबेडकर चौक से आगे बढ़ने के बाद बीएमपी पंचवटी मंदिर के निकट जैसे ही तीनों बाइक सवार पहुंचे सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवारों की कोई गलती नहीं थी. वे अपने साइड से जा रहे थे. पूर्णिया की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक सवारों की ओर मुड़ गया.
घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर क्या किया जाये. सूचना मिलने पर सहायक थानाध्यक्ष अनुपम कुमार, अवर निरीखक सतना यादव, सहायक अवर निरीक्षक कमरी आलम घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं एसडीपीओ लाल बाबू यादव ने घटनास्थल पहुंच कर परिजनों का बयान दर्ज किया.
बेटा की बात मानता, तो नहीं जाती जान
दुर्घटना में मरे प्यारे लाल यादव के परिजनों ने बताया कि शनिवार का दिन हमारे परिवार पर ग्रह के रूप में आया. मना करने के बावजूद प्यारे लाल ट्रैक्टर की खरीदारी करने कटिहार आ गये. हमलोगों को क्या पता था कि ट्रैक्टर खरीदना काल बन जायेगा. परिजनों ने कहा कि प्यारे लाल के साथ उसका पुत्र भी ट्रैक्टर खरीदने साथ आया था. ट्रैक्टर खरीदने का काम पूरा होने के बाद पुत्र ने अपने पिता से कहा कि चलिए अब घर, लेकिन पिता ने कहा कागजात बनवा ही लेते हैं. इसके बाद चलेंगे. तुम चले जाओ. इसके बाद उनका पुत्र अपनी बाइक से घर चला गया. कुछ देर बाद दूसरे लोगों के साथ जो ट्रैक्टर खरीदवाने साथ आये थे, उनके साथ प्यारे लाल यादव एक ही बाइक पर बैठकर घर के लिए निकला, जो तीनों के लिए अंतिम सफर बन गया. घटना के बाद से तीनों परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग के बीएमपी पंचवटी मंदिर के पास की घटना
अनियंत्रित ट्रक ने बाइकसवारों को रौंदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें