28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फलका में थॉमस जमींदारी बांध तीन किलो मीटर तक जर्जर

फलका : फलका प्रखंड के बरंडी नदी पर बना थॉमस बांध तीन किलो मीटर तक जर्जर हो चुका है. निसुंदरा पुल से लेकर तीन किलोमीटर दक्षिण भाग तक कई जगह पर पानी रिसाव हो रहा है. हालांकि बाढ़ नियंत्रण की ओर से बांध पर तेजी से कार्य हो रहा है. परन्तु बांध इतना जर्जर हो […]

फलका : फलका प्रखंड के बरंडी नदी पर बना थॉमस बांध तीन किलो मीटर तक जर्जर हो चुका है. निसुंदरा पुल से लेकर तीन किलोमीटर दक्षिण भाग तक कई जगह पर पानी रिसाव हो रहा है. हालांकि बाढ़ नियंत्रण की ओर से बांध पर तेजी से कार्य हो रहा है. परन्तु बांध इतना जर्जर हो चुका है कि अगर इस बांध पर तेजी से कार्य नहीं हुआ

तो कई गांव जल मगन हो जायेगा. साथ ही सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बरबाद हो सकता है. इस बांध के टूटने से सालेहपुर, महेशपुर, रंगाकोल, भंगहा, राजधानी गांव सहित दर्जनों गावों में पानी घुस जायेगा. जिस से जान माल का काफी नुकसान होगा. इधर बाढ़ नियंत्रण विभाग से बांध पर बालू भरा बोरा एलसी क्रेट दिया जा रहा है. अंचलाधिकारी जगन्नाथ चौधरी ने बताया की बांध की मरम्मती का कार्य तेजी से किया जा रहा है. जल्द ही बांध की मरम्मत करा ली जायेगी.

गंगा व कोसी नदी के जल स्तर में वृद्धि जारी
गंगा एवं कोसी नदी के जलस्तर में शनिवार को भी वृद्धि जारी रही. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार गंगा नदी के रामायणपुर में रविवार की शाम 24.22 मीटर दर्ज किया गया, जो सोमवार की सवेरे बढ़कर 24.24 मीटर हो गया. इसी नदी के काढ़ागोला घाट पर जलस्तर 26.96 मीटर दर्ज किया गया था,जो 12 घंटे बाद सोमवार की सुबह 27.02 मीटर हो गया. कोसी नदी का जलस्तर कुरसेला रेलवे ब्रिज पर रविवार की शाम 26.95 मीटर दर्ज की गयी. सोमवार की सवेरे यहां का जलस्तर बढ़ कर 27.10 मीटर हो गया.
257 नावों की हुई खरीदारी
बाढ़ पूर्व तैयारी के तहत इस बार नये नावों की व्यवस्था की गयी है. जिला प्रशासन ने 257 नये नाव की खरीदारी की है. इसमें से करीब 50 नाव समाहरणालय परिसर पहुंच चुका है. इन नावों का निबंधन करने के बाद विभिन्न अंचलो में भेजा जा रहा है. संभावित बाढ़ को देखते हुए पहले से सरकारी 43 व निजी 429 नाव की व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें