23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

¹महानंदा में उफान बढ़ी चिंता. गंगा-कोसी के जल स्तर में वृद्धि

पिछले 12 घंटे के दौरान नदियों के जल स्तर में पांच से 30 सेंटीमीटर तक का इजाफा हुआ है. इससे लोगों को बाढ़ की चिंता सताने लगी है. कटिहार : जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. दूसरी तरफ नदियों के जलस्तर में उफान होने लगी है. नदियों के […]

पिछले 12 घंटे के दौरान नदियों के जल स्तर में पांच से 30 सेंटीमीटर तक का इजाफा हुआ है. इससे लोगों को बाढ़ की चिंता सताने लगी है.

कटिहार : जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. दूसरी तरफ नदियों के जलस्तर में उफान होने लगी है. नदियों के जल स्तर में वृद्धि की रफ्तार अगर यही रही तो कटिहार जिला समय से पूर्व बाढ़ से प्रभावित हो जायेगा. सूत्रों के अनुसार नदियों के जल स्तर में वृद्धि की संभावना बनी हुयी है.
महानंदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. जबकि गंगा व कोसी नदी का जलस्तर भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि इन नदियों के जलस्तर अभी चेतावनी स्तर से नीचे है. जिस रफ्तार से जल स्तर में वृद्धि हो रही है. उससे लगता है कि दो-तीन दिन के भीतर चेतावनी स्तर भी पार कर जायेगा.
यद्यपि रुक रुक कर हो रही बारिश से किसानों को धान रोपने में फायदा पहुंच रहा है. जबकि नदियों के जलस्तर में वृद्धि से उनके भीतर भी कई तरह की आशंका बनने लगी है. उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष आयी बाढ़ में सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल को नुकसान पहुंचा था.
तेजी से बढ़ रहा नदियों का जल स्तर
जिले के महानंदा, गंगा, कोसी नदी के जलस्तर में फिर से वृद्धि होने लगी है. पिछले 12 घंटे के दौरान जलस्तर में 5 से 30 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गयी है. खासकर महानंदा नदी के जलस्तर में फिर से वृद्धि से शुरू हो गयी है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार महानंदा नदी झौआ में बुधवार की शाम जलस्तर 29.02 मीटर था, जो गुरुवार की सबेरे बढ़कर 29.21 मीटर हो गया. इसी नदी के बहरखाल में 28.60 मीटर था, जो बढ़कर 28.77 मीटर हो गया. कुर्सेला में बुधवार के शाम 29.00 मीटर था,
जो सवेरे बढ़कर 29.30 मीटर हो गया. इसी नदी के दुर्गापुर में जलस्तर 26.00 मीटर था,जो 12 घंटे बाद 26.05 मीटर हो गया. गोविंदपुर में इस नदी का जलस्तर 24.56 मीटर था, जो गुरुवार की सवेरे बढ़कर 24.66 मीटर हो गया. इस नदी का जलस्तर आजमनगर में 27.10 मीटर था,जो बढ़कर 27.35 मीटर हो गया. धबोल में इस नदी का जल स्तर बुधवार की शाम 26.64 मीटर था. 12 घंटे यानी गुरुवार की सवेरे यहां का जल स्तर बढ़कर 26.80 मीटर हो गया.
गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में जारी है वृद्धि : गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में पिछले कई दिनों से लगातार वृद्धि जारी है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार गंगा नदी के रामायणपुर में बुधवार की शाम 23.48 मीटर दर्ज किया गया, जो गुरुवार की सबेरे बढ़कर 23.55 मीटर हो गया. इसी नदी के काढ़ागोला घाट पर जलस्तर 26.12 मीटर दर्ज किया गया था,जो 12 घंटे बाद गुरुवार की सुबह 26.26 मीटर हो गया. कोसी नदी का जलस्तर कुरसेला रेलवे ब्रिज पर बुधवार की शाम 25.70 मीटर दर्ज की गयी. गुरुवार की सबेरे भी यहां का जलस्तर बढ़ कर 26.10 मीटर हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें