Advertisement
पूर्णिया निवासी खाद व्यवसायी की कटिहार में गोली मार कर हत्या
विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम पुलिस ने एक पाटर्नर को लिया हिरासत में कटिहार : कटिहार-सेमापुर मुख्य मार्ग के कोसी पुल के समीप सोमवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने एक व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान पूर्णिया जिला के रूपौली निवासी दिलीप पासवान उर्फ दिलीप कुमार दीवान […]
विरोध में ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
पुलिस ने एक पाटर्नर को लिया हिरासत में
कटिहार : कटिहार-सेमापुर मुख्य मार्ग के कोसी पुल के समीप सोमवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने एक व्यवसायी की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक की पहचान पूर्णिया जिला के रूपौली निवासी दिलीप पासवान उर्फ दिलीप कुमार दीवान (35 ) के रूप में हुई है. घटना के विरोध में परिजनों व स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर जम कर विरोध प्रकट किया.
घटना की जानकारी मिलते ही सेमापुर ओपी प्रभारी, बरारी थाना अध्यक्ष व कोढ़ा पुलिस निरीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये. वहीं जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गये. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन का बयान दर्ज कर पुलिस मृतक खाद दुकानदार का पाटर्नर रंजीत भगत को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बाद में पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम को तोड़वाया और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
मृतक दिलीप पासवान उर्फ दिलीप कुमार दीवाना रूपौली अर्जुन गुफा जिला पूर्णिया निवासी सेमापुर ओपी क्षेत्र के सुखासन अपने खाद दुकान में हिसाब करने गया था. दुकान में कई महीनों से हिसाब नहीं हुआ था. दिलीप शाम चार बजे अपनी खाद दुकान में हिसाब करने पहुंचा था. दुकान में उसका पाटर्नर अनिल साहनी व रंजीत भगत है, जिसने हिसाब नहीं की. इसके बाद वह अपनी स्कूटी से शहर स्थित मोफरगंज अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में अज्ञात अपराधियों ने कोसी पुल के समीप उसे गोली मार दी, जिससे दिलीप पासवान की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इधर घटना की जानकारी मिलते ही कोढ़ा पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार, सेमापुर ओपी प्रभारी, बरारी थाना अध्यक्ष किशोर कुमार सहित सहायक थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी.
इधर घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की मां व उनकी पत्नी सहित अन्य परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और विरोध में सड़क जाम कर दिया. स्थानीय लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस क्षेत्र में गश्ती नहीं करती है. इसके कारण इन दिनों सेमापुर व बरारी क्षेत्र में अपराध की घटना में इजाफा हो गया है. स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना पुलिस को करना पड़ा. पुलिस ने परिजनों व स्थानीय लोगों को अाश्वस्त किया है कि अगले 24 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक खाद दुकान के पार्टनर रंजीत भगत को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस को शक है कि खाद का दुकान पाटर्नर में चल रहा था. जहां हिसाब किताब में गड़बड़ी या राशि को हजम करने की नियत से उसकी हत्या कर दी गयी है. पुलिस कई अन्य बिंदुओं पर गहराई से पड़ताल कर रही है. इधर परिजनों के बयान पर खाद दुकान के एक पार्टनर को हिरासत में लेने के बाद लोग माने और जाम को तोड़ा. तब जाकर आवागमन चालू हो सका.
नमाज पढ़ कर आ रहे व्यक्ति को मारी गोली
अमदाबाद. थाना क्षेत्र बैरिया गांव निवासी मो सयूब (55) को पूर्व के विवाद को लेकर गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मो सयूब गांव के ही मसजिद से नमाज पढ़ कर घर लौट रहा था. इसी दौरान उसके सिर में गोली मारी गयी. इससे उसकी मौत हो गयी. रात होने की वजह से हत्यारे का पता नहीं चल पाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement