23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद में चलना हो जायेगा मुश्किल

सूरत-ए-हाल . न्यू मार्केट से होकर गुजरना, मतलब जाम में घंटों फंसना सड़ी-गली सब्जियां व फल सड़क पर ही फेंक देते हैं फुटपाथी दुकानदार रोजेदारों को गंदगी के बीच से करना पड़ रहा आवागमन कटिहार : रमजान महीने में रोजेदारों को पांच वक्त का नमाज अदा करने के लिए मसजिद जाना पड़ता है, लेकिन शहर […]

सूरत-ए-हाल . न्यू मार्केट से होकर गुजरना, मतलब जाम में घंटों फंसना

सड़ी-गली सब्जियां व फल सड़क पर ही फेंक देते हैं फुटपाथी दुकानदार
रोजेदारों को गंदगी के बीच से करना पड़ रहा आवागमन
कटिहार : रमजान महीने में रोजेदारों को पांच वक्त का नमाज अदा करने के लिए मसजिद जाना पड़ता है, लेकिन शहर का अति व्यस्ततम न्यू मार्केट रोड में अतिक्रमणकारियों के द्वारा सड़क पर गंदगी फैला दिये जाने से रोजेदारों को मसजिद आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कटिहार नगर निगम की सबसे व्यस्त सड़क न्यू मार्केट रोड प्रशासनिक उपेक्षा के कारण नरक में परिवर्तित होती जा रही है. एक पखवारा पूर्व इस पथ से नगर निगम एवं प्रशासन के संयुक्त प्रयास से अतिक्रमण हटाया गया था. 15 दिन बाद सड़क की स्थिति पूर्व की तरह हो गयी है. सड़क की खूबसुरती सुबह होते ही अतिक्रमणकारी दुकानदार बिगाड़ना शुरु कर देते हैं.
देर रात तक यह सिलसिला जारी रहता है. यहां तक कि सड़क पर रात में दुकान का सामान पड़ा रहता है. इस पथ पर वाहनों का गुजना मुश्किल ही नहीं नामुकिन हो गया है. दिन में भीड़ भाड़ और रात में भी प्लास्टिक से ढके सामान पड़े रहने के कारण एंबुलेंस तक का निकलना मुश्किल हो जाता है. जबकि इस पथ से प्रत्येक दिन उच्चाधिकारियों एवं पुलिस तथा जनप्रतिनिधियों की गाड़ी भी बड़े मुश्किल से गुजरती है. फिर भी अनदेखी कर नजर झुकाते गुजर जाना ही उचित समझते है. सड़क के चारों दिशाओं में विभिन्न प्रकार की दुकानें सुबह होते ही सज जाती हैं. दुकानें सड़क पर सज जाने के बाद थोड़े सी जगह बच जाती है. इन थोड़े से भी जगहों को बाईक, साइकिल, रिक्शा, ठेला वालों से आकर घंटों सड़क पर लगा कर खरीदारी करते है. जिस कारण सड़क पर जाम लग जाता है. निगम के कर्मचारी सड़क पर लगाये गये दुकानदार से चुंगी वसूली करने में व्यस्त रहते है. पुलिस को भी बंधी बंधाई रकम निर्धारित रहती है. सफाई एजेंसी तथा कर्मचारी भी अपने कर्तव्य का पालन कागज पर ज्यादा और धरातल पर कम करते हैं.
भगवान भरोसे सफाई : शहर का महत्वपूर्ण व्यस्तम सड़क रहने के बावजूद बाटा चौक से हरदयाल टाकीज चौक तक सड़क पर सब्जी, फल, फूल, कपड़ा, हरेक माल, चाय, पान, नास्ते की दुकानें सड़क पर या सड़क के किनारे सजी रहने के कारण राहगीरों तथा वाहन चालकों को मुश्किल हो रही है.
कहते हैं मेयर : नगर निगम के मेयर विजय सिंह ने कहा कि ईद के बाद सड़क से अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाया जायेगा. मेयर ने सभी दुकानदारों से अपील किया है कि ईद के पूर्व सड़क से अपनी-अपनी दुकान हटा लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें