बीते 22 घंटे से बिजली नहीं रहने से शहर में पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है, वहीं उमस भरी गरमी से भी लोग परेशान हैं.
Advertisement
22 घंटे से बिजली नहीं
बीते 22 घंटे से बिजली नहीं रहने से शहर में पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है, वहीं उमस भरी गरमी से भी लोग परेशान हैं. कटिहार : पिछले दो दिनों से विद्युत आपूर्ति चरमराने के कारण शहरी क्षेत्र समेत पूरे जिले में लोगों को इस भीषण गरमी में भारी परेशानी हो रही है. विभाग […]
कटिहार : पिछले दो दिनों से विद्युत आपूर्ति चरमराने के कारण शहरी क्षेत्र समेत पूरे जिले में लोगों को इस भीषण गरमी में भारी परेशानी हो रही है. विभाग की ओर से इस संबंध में किसी भी तरह से कोई भी सूचना नहीं दिये जाने के कारण कब बिजली आयेगी, कब कटेगी. यह बात सोच कर उपभोक्ताओं में उहापोह की स्थिति बनी हुई है. रविवार की रात से ही शहर के कई इलाकों में बिजली गुल थी. सोमवार के दिन भर तक बिजली का दर्शन नहीं हो पाया था.
इस दौरान कई इलाके के लोगों को पानी की समस्याओं का सामना करना पड़ा. विद्युत नहीं रहने के कारण मोटर के द्वारा पानी नहीं निकाला जा सका. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. ऊपर से इस उमस भरी गरमी में दिन भर रात भर लोग तड़पते रहे. उपभोक्ताओं ने बताया की बिजली गुल होने के बाद जब विद्युत विभाग में फोन लगाया गया तो वहां से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिल रहा जिससे लोग परेशान हैं.
कई बार यह जिला राजस्व देने के मामले में पूरे बिहार में अव्वल रहा है. इतना ही नहीं राजस्व देने के कारण वर्ष 2014 में तत्कालीन जिलािधकारी प्रकाश कुमार को मुख्यमंत्री पुरस्कृत भी कर चुके हैं. बावजूद जिले में विद्युत की आपूर्ति इस तरह से चरमरा जाने से िवद्युत उपभोक्ता खासे से नाराज हैं.
कहते हैं अभियंता
कार्यपालक अभियंता आपूर्ति सीताराम पासवान ने बताया कि उच्च क्षमता के लाइन में खराबी आ जाने की वजह से ऐसी समस्या उत्पन्न हो रही है. बिजली आपूर्ति में रात तक सुधार कर लिया जायेगा ताकि परेशानी नहीं हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement