बसगड़ा चौक के समीप बुधवार की रात अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर
Advertisement
हादसे में युवक की मौत
बसगड़ा चौक के समीप बुधवार की रात अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर बहन के घर से लौट रहा था संतोष कोढ़ा : थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज मार्ग 31 बसगड़ा चौक के समीप बुधवार की रात अज्ञात वाहन की ठोकर से 28 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की […]
बहन के घर से लौट रहा था संतोष
कोढ़ा : थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज मार्ग 31 बसगड़ा चौक के समीप बुधवार की रात अज्ञात वाहन की ठोकर से 28 वर्षीय बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही कोढ़ा थानाध्यक्ष पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. कोढ़ा थाना क्षेत्र के फुलवड़िया चौक निवासी कृष्णदेव शर्मा के 28 वर्षीय पुत्र संतोष शर्मा बाइक नंबर बीआर 39 एस 2401 से कदवा थाना क्षेत्र के कुर्सेल गांव अपनी बहन के यहां से अपने घर फुलवरिया लौट रहे थे. रात तकरीबन 10:00 बजे कोढ़ा थाना क्षेत्र के बसगड़ा चौक के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी जोरदार लगी कि संतोष की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनोज कुमार मौके पर पहुंचे. लोगों ने बताया कि मृत युवक फुलवरिया का रहने वाला था. पुलिस ने उसके परिजनों को घटना की सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने बताया कि संतोष तीन भाईयों में छोटा था. घटना के बाद से मां लाखो देवी, बहन सविता देवी, ममता देवी, भाई सुशील शर्मा, मुकेश शर्मा आदि का रो रोकर बुरा हाल था. पिता कृष्णदेव शर्मा ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement