सतर्कता. सीएम के कार्यक्रम की तैयारी पूरी
Advertisement
चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे सुरक्षाकर्मी
सतर्कता. सीएम के कार्यक्रम की तैयारी पूरी कटिहार : बरारी प्रखंड के मोहना चांदपुर पंचायत अंतर्गत कुंडीग्राम में गुरुवार को होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस को तैनात किया गया है. डीएम मिथिलेश मिश्र एवं एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने […]
कटिहार : बरारी प्रखंड के मोहना चांदपुर पंचायत अंतर्गत कुंडीग्राम में गुरुवार को होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस को तैनात किया गया है. डीएम मिथिलेश मिश्र एवं एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने संयुक्त रूप से आदेश भी जारी किया है. विधि व्यवस्था बनाये रखने सहित चिह्नित स्थानों स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है.
सीएम के प्रोटोकॉल के आलोक में हर तरह की व्यवस्था कर दी गयी है. कुंडी ग्राम के सभास्थल, हेलीपैड से लेकर कटिहार जंक्शन तक के सभी स्थानों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबल तैनात किये गये है. साथ ही संयुक्त आदेश में हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए भी कहा गया है. जिले के वरीय अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपा गया है. डीएम स्वयं पुलिस सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य कार्यों की निगरानी कर रहे हैं.
नियंत्रण कक्ष स्थापित
सीएम के कार्यक्रम को लेकर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिये हर जरूरी कार्य को लेकर आदेश जारी किया गया है. साथ ही जिला मुख्यालय में नियंत्रण का कक्ष स्थापित किया गया है. किसी भी तरह की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को दी जा सकती है. डीएम व एसपी के द्वारा जारी संयुक्त आदेश में यह भी कहा गया है कि कुंडीधार व आसपास की नदियों में नाव के जरिए पेट्रोलिंग की जायेगी. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल से लेकर कटिहार स्टेशन तक करीब 100 स्थानों को चिह्नित किया गया है. इन चिह्नित स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है.
1.50 बजे सीएम पहुंचेंगे कुंडी ग्राम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को वीरपुर सुपौल से हेलीकॉप्टर के माध्यम से बरारी कुंडी ग्राम के लिए 1:15 बजे अपराह्न में रवाना होंगे. सीएम कुंडीग्राम 1.50 बजे अपराह्न में पहुंचेंगे. कार्यक्रम स्थल पर सीएम 1:55 बजे पहुंचेंगे. सीएम यहां 3.05 बजे अपराह्न तक रहेंगे. यहां के बाद सीएम सड़क मार्ग से कटिहार स्टेशन पहुंचेंगे. कटिहार स्टेशन से राजधानी एक्सप्रेस से पटना रवाना हो जायेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, सूचना एवं प्रौद्योगिकी तथा उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह, प्रभारी मंत्री सह पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री अवधेश कुमार सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि सम्मिलित होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement