कटिहारः शहर के मारवाड़ी पाठशाला में शनिवार की सुबह प्रेम प्रसंग में नाबालिग द्वारा शादी करने के विरोध में उसके परिजनों ने घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा किया. इस दौरान विद्यालय में घटना को देखने लोगों की भीड़ उमड़ी. वहीं नाबालिग की मां बार-बार बेटी से शादी नहीं करने की बात कह रही थी. बेटी का कहना था कि ये मेरे पति हैं. विद्यालय परिसर में हो रहे इस हंगामे की सूचना विद्यालय प्रबंधक ने नगर थाना पुलिस को दी.
इसके बाद नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रंधीर कुमार के निर्देश पर अवर निरीक्षक अमृत कुमार पुलिस दलबल के साथ विद्यालय पहुंचे. उन्होंने मां व बेटी से बात कर निष्कर्ष निकालते हुए मां के साथ बेटी व दामाद को भेज दिया, लेकिन दामाद संजीव उसके साथ जाना नहीं चाह रहा था. प्राप्त जानकारी के अनुसार नया टोला निवासी अरविंद सरकार की नाबालिग पुत्री मारवाड़ी पाठशाला की वर्ग नवम (जी) वन की छात्र थी. वह प्रेम प्रसंग में नयाटोला हुसैना बाद निवासी संजीव कुमार से प्रेम प्रसंग कर पूर्णिया न्यायालय में कोर्ट मैरेज दो अगस्त 2013 को व पूर्णिया पूरण देवी मंदिर में आठ मार्च 2014 को घर से भाग कर शादी रचा ली थी.