यही नहीं यहां शराब कारोबार में भी कई गिरोह शामिल हैं. इस जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गुरुवार की रात जुराबगंज गांव में कई थानों की की टीम ने छापेमारी की, जो घंटों तक चली. इस संबंध में शुक्रवार को एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन ने कोढ़ा थाने में प्रेस वार्ता की. एसपी ने बताया कि छापेमारी में पुलिस को 20 लीटर विदेशी शराब के साथ एक पिस्टल, चार कारतूस तथा चोरी की 18 बाइक बरामद करने में सफलता मिली.
गिरफ्तार लोगों के ऊपर किन-किन थानाें में मामला दर्ज है, इसकी भी जानकारी ली जा रही है. बरामद बाइक के बारे में भी छानबीन हो रही है. बाइक चोरी की प्राथमिकी किन-किन थानाें में दर्ज है, वह भी पता किया जा रहा है. छापेमारी टीम में एसडीपीओ लालबाबू यादव, थानाध्यक्ष कोढ़ा अनोज कुमार, थानाध्यक्ष नगर थाना अनिल कुमार यादवेन्दू, सहायक थानाध्यक्ष अनुपम कुमार, थानाध्यक्ष डंडखोरा संजय कुमार दास, थानाध्यक्ष प्राणपुर संदीप कुमार आनंद, महिला थानाध्यक्ष किरण कुमारी शामिल थीं.