डंडखोरा : थाना अंतर्गत सौरिया बाजार में डाबर कंपनी के विभिन्न नकली सौंदर्य उत्पाद बनाने का मामला प्रकाश में आया है. गुप्त सूचना के आधार पर डाबर इंडियन लिमिटेड कंपनी के प्रमुख जांचकर्ता कुमार दयाशंकर के आवेदन पर डंडखोरा पुलिस ने सौरिया बाजार में मो इरसाद पिता इस्माइल के जनरल स्टोर पर छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान मो इरसाद की पत्नी ने बताया कि मैं दुकान नहीं चलाती हूं. छापेमारी में डाबर के उत्पाद के नकली खाली डिब्बे व रैपर, डाबर गुलाब जल का भरा एवं खाली बोतल, खाली प्लास्टिक के डिब्बे, हेयर एंड केयर तेल का भरा बोतल, जॉनसन बेबी आयल का स्टीकर सहित अन्य कंपनी के बोतल एवं रैपर बरामद किया गया. थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि डाबर कंपनी की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. नकली सामान बरामद किया गया है. दुकानदार फरार है. जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.