21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में ड्रेनेज, सीवरेज व कचरा प्रबंधन सिस्टम की सख्त जरूरत

भभुआ सदर : निकाय चुनाव के बाद नगर के नवनियुक्त पार्षदों का हसरत सबका साथ सबका विकास का है. वे चाहते है कि विकास में भेदभाव नहीं हो तथा जो काम हो उसका लाभ सभी समान रूप से महसूस करें. चुनाव परिणाम सामने आने के बाद से पुराने सहित नये पार्षदों को यह एहसास है […]

भभुआ सदर : निकाय चुनाव के बाद नगर के नवनियुक्त पार्षदों का हसरत सबका साथ सबका विकास का है. वे चाहते है कि विकास में भेदभाव नहीं हो तथा जो काम हो उसका लाभ सभी समान रूप से महसूस करें. चुनाव परिणाम सामने आने के बाद से पुराने सहित नये पार्षदों को यह एहसास है कि शहर की जनता ने उन्हें काफी उम्मीद से चुन कर भेजा है. शहर के होने के चलते नवनिर्वाचित पार्षदों को भी पता है कि उनके गली मुहल्लों व शहर में किस प्रकार से विकास कराये जाये. इसका लाभ हर तबके के लोग उठा सके. पार्षदों ने माना शहर में ड्रेनेज सीवरेज सिस्टम सहित पेयजल, कचरा प्रबंधन सिस्टम की सख्त जरूरत है. पार्षदों में भी चुनाव में जनता से किये गये वायदे को पूरा करने की बेचैनी अभी से बढ़ने लगी है. वे चाहते हैं कि विकास ऐसा हो जिसका लाभ नगर के सभी लोगों को एक सामान मिले.
विकास जनता के जरूरतों को ध्यान में रख कर हो. नगर में ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था नहीं होने के चलते पानी की निकासी सबसे बड़ी समस्या है. वार्ड चार में स्थित सुवरन नदी के किनारे छठघाट बनाने की जरूरत है. इसके अलावे वार्ड में प्रकाश व्यवस्था भी उनकी प्राथमिकता में है. इसे मजबूती से बैठक में उठाया जायेगा तथा इसके बेहतर विकल्पों का तलाश होगा.
त्रिभुवन कुमार सिंह, पार्षद वार्ड चार
वार्ड में पिछले 10 वर्षों से विकास में उपेक्षा किया गया है. जनता ने मौका दिया है तो उनके उम्मीदों पर खरा उतरना है. अधूरे सड़कों का निर्माण, सफाई व्यवस्था मजबूत करने के साथ ही विकास को भेदभाव से अलग रखना है. मेरा वार्ड नगर का आदर्श वार्ड बने इसका पूरा प्रयास होगा. वार्ड के विकास में जनता की भागीदारी सुनिश्चित किया जायेगा.
मकसूदन, पार्षद, वार्ड छह
वार्ड के साथ ही नगर का चतुर्दिक विकास मेरा संकल्प है. प्रयास ऐसा होगा कि विकास का एहसास सभी महसूस करें. उनका कहना है कि शहरी विकास मिशन के योजनाओं को धरातल पर उतार कर शहरी क्षेत्र के गरीबों को रोजगार का अवसर प्रदान करना बड़ी जरूरत है. इसमें महिला व लड़कियों की भागीदारी बहुत जरूरी है. तभी गरीब लोगों के साथ सही तरीके से न्याय हो सकेगा. वार्ड में साफ-सफाई व्यवस्था और अधिक मजबूत होगा. पूर्व में कुछ अनियमितता पूर्ण कार्य कराये गये हैं, जिसका लाभ लोगों को नहीं मिल पाया है. इसकी चर्चा बोर्ड में उठा कर इसकी जांच करवायी जायेगी.
मनोज कुमार सिंह, पार्षद वार्ड सात
जनता के उम्मीदों को पूरा करना बड़ी जरूरत है. विकास धरातल पर उतारे तथा सभी को इसका लाभ मिले. इस वार्ड के जनता लंबे समय से विकास में भेदभाव झेलते रही है. गली-नालियों की सफाई के साथ ही जल निकासी का बेहतर प्रबंध किया जायेगा. नगर का समग्र विकास हो इसके लिए मिलजुल कर प्रयास का पूरा समर्थन किया जायेगा.विकास योजनाओं के चयन में आम सहमति जरूरी है. ताकि, ग्रीन सिटी भभुआ को एक विकसित शहर की श्रेणी में लाया जा सके.
नाहिदा परवीन, पार्षद वार्ड 16
नगर में बिना भेदभाव के विकास जरूरी है. भ्रष्टाचार के आरोपों से बच कर कामों की प्राथमिकता तय करना जरूरी है. विकास में गरीबों का लाभ देख कर चयन जरूरी है. गरीबों को आवास का लाभ तथा संपूर्ण स्वच्छता अभियान को पूरी तरह से धरातल पर लाना होगा. इसके लिए पार्षदों से आम राय एकत्रित किया जायेगा. ताकि बाद में दोषारोपण की नौबत न आये.
मेनका देवी,पार्षद वार्ड तीन
वार्ड में शहरी विकास मिशन के योजनाओं को लागू कर रोजगार परक कार्य को बढ़ावा दिया जायेगा. सबका साथ सबका विकास के मंत्र को अपना कर काम किया जायेगा. ताकि किसी को भी कोई प्रकार की आपत्ति नहीं रहे. यह बोर्ड जनता की उम्मीदों पर खरा उतरे तथा एक आदर्श बोर्ड बन कर जनता के उम्मीदों को पूरा करे यह प्रयास होगा.
फरह नाज, पार्षद वार्ड 22

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें