एक तरफ रामपुर की प्रखंड प्रमुख व कैमूर जिला प्रमुख संघ की अध्यक्ष कांति सिंह व जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार ने महिला बीडीसी के साथ छेड़खानी मामले में लेखापाल संतोष कुमार के गिरफ्तारी की मांग की है. गिरफ्तारी नहीं होने पर प्रमुख व मुखिया संघ ने प्रखंड से लेकर जिलास्तर तक धरना-प्रदर्शन व आंदोलन की चेतावनी दी है.
प्रमुख संघ की अध्यक्षा कांति सिंह ने कहा कि एक कर्मचारी द्वारा महिला जनप्रतिनिधि के साथ छेड़खानी को किसी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा. प्राथमिकी दर्ज होने के तीन दिनों बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. अगर, पुलिस प्रशासन आरोपित लेखापाल को गिरफ्तार नहीं करती हैं तो हमलोग आंदोलन करने पर बाध्य होंगे. वहीं, दूसरी तरफ बिहार ग्रामीण आवास कर्मी संघ ने लेखापाल संतोष कुमार के साथ रामपुर प्रखंड प्रमुख के पुत्र द्वारा मारपीट किये जाने के मामले में गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो आवास कर्मी संघ जिला समाहरणालय पर अनिश्चितकालीन धरना व अनशन करेगा. इसकी जानकारी आवास कर्मी संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद ने दी.