31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन अपराधी गिरफ्तार, दो फरार

कार्रवाई. शहर में जदयू नेता के पेट्रोल पंप पर लूट व तोड़फोड़ का मामला भभुआ कार्यालय :शनिवार की शाम जदयू नेता चंद्रप्रकाश आर्य के पेट्रोलपंप बद्री भवानी से 50 हजार की लूट व तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में चांद थाने के […]

कार्रवाई. शहर में जदयू नेता के पेट्रोल पंप पर लूट व तोड़फोड़ का मामला

भभुआ कार्यालय :शनिवार की शाम जदयू नेता चंद्रप्रकाश आर्य के पेट्रोलपंप बद्री भवानी से 50 हजार की लूट व तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में चांद थाने के दिवाने का कौशल पटेल, बेतरी का अभिषेक पटेल व भभुआ वार्ड नंबर तीन का रजनीश कुमार शामिल है. पेट्रोल पंप व पटेल चौक पर लूटपाट, तोड़फोड़ में शामिल कौशल पटेल के पास से एक देशी कट्टा व दो गोली बरामद किये गये हैं. वहीं, लूटकांड में इस्तेमाल दोनों बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. साथ ही, गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो मोबाइल भी बरामद किये गये हैं.
रविवार को इसकी जानकारी एसपी हरप्रीत कौर ने प्रेसवार्ता में दी. एसपी ने बताया कि शनिवार की शाम पेट्रोल पंप पर दो आपाची मोटरसाइकिल से पांच अपराधी विकास पटेल उर्फ हर्ष पटेल, गोलू पटेल, कौशल पटेल, रजनीश कुमार व अभिषेक पटेल पहुंचे. विकास पटेल, कौशल पटेल व गोलू पटेल ने हाथों में कट्टा लहराते हुए पेट्रोल पंप के केबिन में घुस गये और कट्टा का भय दिखा कर 50 हजार रुपये लूट लिये. रंगदारी के लिए कर्मचारियों को धमकाया व पेट्रोलपंप पर जम कर तोड़फोड़ की. उसके बाद कट्टा लहराते हुए पूरब की तरफ पटेल चौक पर पहुंचे, जहां कई ऑटो व पिकअप वैन में तोड़फोड़ की. वहां बैठे व्यापारी नशीफ अहमद से 50 हजार रुपये छीन कर भाग गये. इसके बाद अपराधियों ने रणविजय चौक के पास तोड़फोड़ की और नारायण मेडिकल कॉलेज के एक पिकअप वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसकी सूचना मिलने पर तत्काल भभुआ थाने की टीम मौके पर पहुंची और उन्हें सूचना मिली कि सभी अपराधी मोकरी गांव में छिपे हुए हैं. इसकी सूचना पर एसपी द्वारा चैनपुर, भगवानपुर व भभुआ थानाध्यक्ष के नेतृत्व में तीन टीम गठित की गयी. तीनों टीम का नेतृत्व एएसपी भभुआ जगन्नाथ रेड्डी कर रहे थे. रेड में स्वयं एसपी भी शामिल रही. मोकरी गांव में पुलिस ने छापेमारी शुरू की, तो अपराधी गोड़हन गांव की तरफ भागने लगे. इधर, अपराधियों को पकड़ने के लिए भगवानपुर थानाध्यक्ष नीबी की तरफ से व दुमदुम गांव की तरफ से चैनपुर थानाध्यक्ष अभय कुमार ने उनका पीछा किया, तो सभी अपराधी अपनी बाइक को छोड़ कर खेत की तरफ भागने लगे. इसमें पीछा कर रजनीश कुमार व अभिषेक पटेल को पकड़ लिया. गोड़हन व नीबी के बीच एक बाइक पर सवार विकास, गोलू व कौशल भी पुलिस से घिर जाने के कारण मोटरसाइकिल को छोड़ कर खेत में भागे, जिसमें भभुआ थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने पुलिसकर्मियों की मदद से कौशल पटेल को एक कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ लिया. विकास व गोलू पुलिस की दूसरी टीम पर हथियार तान कर भागने में सफल रहे. एसपी ने बताया कि पांच में से तीन अपराधियों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. शेष बचे विकास व गोलू के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
लगेगा सीसीए, मामले का होगा स्पीडी ट्रायल
एसपी ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि मेरे पौने दो साल के कार्यकाल में किसी भी अपराधी ने इस तरह से दहशत फैलाने व अपराध करने का हिम्मत नहीं की थी. इस मामले को कैमूर पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया है. दहशत फैलानेवाले उक्त अपराधियों पर सीसीए लगाने की कार्रवाई की जायेगी. मामले की स्पीडी ट्रायल करा दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलवायी जायेगी. एसपी ने बताया कि पेट्रोल पंप पर सुरक्षा के लिए एक चार का पुलिस बल भी उपलब्ध कराया गया है.
अपराधियों के पास से एक
कट्टा व दो गोलियां बरामद
लुटेरों की
दोनों बाइक व मोबाइल फोन भी बरामद
लूट, रंगदारी व मारपीट की तीन प्राथमिकियां दर्ज
पुलिसकर्मियों को मिलेगा अवार्ड
शनिवार को लूट व मारपीट मामले में तीन प्राथमिकी दर्ज करायी गयी हैं. एक प्राथमिकी बद्री भवानी पेट्रोल पंप के मालिक चंद्रप्रकाश आर्य, दूसरी प्राथमिकी व्यापारी नफीश अहमद व तीसरी प्राथमिकी नारायण मेडिकल कॉलेज के वाहन चालक पिंटू सिंह द्वारा दर्ज करायी गयी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर शेष बचे गोलू व विकास की गिरफ्तारी में जुटी है. एसपी ने बताया कि 24 घंटे के अंदर पुलिस ने कड़ी मेनहत कर तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है. इसलिए सभी पुलिसकर्मियों को अवार्ड दिया जायेगा.
विकास उर्फ हर्ष पटेल का अापराधिक इतिहास
15 अगस्त 2012 को आर्म्स एक्ट व हत्या के मामले में आरोपित
17 नवंबर 2013 को भभुआ थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास व छिनतई का मामला
13 मार्च 2014 को भभुआ थाना क्षेत्र में मारपीट व तोड़फोड़ मामले में आरोपित
8 जून 2014 को भभुआ थाना क्षेत्र में मारपीट व धमकी देने का मामला
27 जनवरी 2015 को भभुआ थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास में आरोपित
23 अप्रैल 2015 को भभुआ थाना क्षेत्र में मारपीट का मामला
10 जून 2015 को भभुआ थाना क्षेत्र में हत्या व रंगदारी मामले में आरोपित
29 अगस्त 2015 को भभुआ थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास व धमकी देने का मामला
24 जुलाई 2016 को भभुआ थाना क्षेत्र में सरकारी काम में बाधा व मारपीट के मामले में आरोपित
11 नवंबर 2016 को भभुआ थाना क्षेत्र में रंगदारी के मामले में केस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें