Advertisement
…तो बंदूक व तोप लेकर घूमते हमारे उम्मीदवार!
अपने चुनाव चिह्न का प्रतीक लेकर वोटरों तक पहुंचने की कवायद भभुआ सदर. चुनाव बहुत कुछ सिखा जाता है, मजाक में कही गयी हर बात भी दिलचस्प होती है. भभुआ निकाय क्षेत्र में प्रचार का दौर जोर-शोर से जारी है. चुनाव में मात्र अब एक दर्जन दिन शेष रह गये हैं. नगर के चुनाव में […]
अपने चुनाव चिह्न का प्रतीक लेकर वोटरों तक पहुंचने की कवायद
भभुआ सदर. चुनाव बहुत कुछ सिखा जाता है, मजाक में कही गयी हर बात भी दिलचस्प होती है. भभुआ निकाय क्षेत्र में प्रचार का दौर जोर-शोर से जारी है. चुनाव में मात्र अब एक दर्जन दिन शेष रह गये हैं.
नगर के चुनाव में जीतने के लिये तिकड़म तो होती ही है. चुनाव चिह्न मिलते ही सबसे पहले प्रत्याशी वोटरों को यह बताने का प्रयास कर रहे हैं कि उन्हें चुनाव चिह्न मिला है और आपको इसी चिह्न पर वोट देना है. कम प्रत्याशी कम पढ़े-लिखे हैं, लेकिन उनकी सोच ऐसी है कि मैनेजमेंट के छात्र भी फेल हो जाये. चुनाव चिह्न सबके दिल में बस जाये, इसके लिये शहर के गली-मुहल्लों में प्रत्याशी और उनके समर्थक चुनाव चिह्न का प्रतीक लेकर लोग घूम रहे हैं. कोई ताला, चाबी लेकर घूम रहा है, तो कोई छाता और चश्मा सहित वायुयान दिखा कर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास कर रहा है. सोमवार को जब प्रत्याशी और उनके समर्थक एक गली से गुजरे, तो किसी ने आवाज दी कि अच्छा है कि बंदूक और तोप चुनाव चिह्न नहीं है. वरना लोग इसे भी प्रतीक के रूप में लेकर गली मुहल्लों में चलते.
पहचान पत्र बनाने के लिए भीड़
चुनाव को लेकर सोमवार को प्रत्याशी और उसके अभिकर्ताओं का पहचानपत्र बनाने के लिए काफी भीड़ उमड़ी. कचहरी स्थित अनुमंडल कार्यालय में इसके लिए आवेदन लिये जा रहे हैं. जहां निर्वाचन विभाग द्वारा कर्मियों की तैनाती कर काम को सहज तरीके से कराया जा रहा है. वहीं प्रचार के लिये वाहन की अनुमति के लिये भी आवेदन लिये जा रहे हैं.
पहचान पत्र के लिये अभ्यर्थी और उसके एजेंट की भीड़ अनुमंडल कार्यालय में देखी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement