तेज धूप व लू से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
Advertisement
43 डिग्री से अधिक हुआ तापमान, घरों में दुबके रहे लोग
तेज धूप व लू से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त भभुआ सदर : जिले का पारा 43 डिग्री के पार हो गया है. इन दिनों तेज चिलचिलाती धूप के साथ-साथ लू भी चल रही है. दिन निकलते ही सूर्य का तापमान चढ़ने लग रहा है. सुबह 10 बजे से ही प्रचंड धूप के साथ लू का आगमन […]
भभुआ सदर : जिले का पारा 43 डिग्री के पार हो गया है. इन दिनों तेज चिलचिलाती धूप के साथ-साथ लू भी चल रही है. दिन निकलते ही सूर्य का तापमान चढ़ने लग रहा है. सुबह 10 बजे से ही प्रचंड धूप के साथ लू का आगमन हो जा रहा है. दोपहर आते-आते पारा 43 डिग्री से अधिक हो जाता है. दिन भर उमस भरी गरमी के बीच तेज पछुआ हवा का सिलसिला भी शुरू हो जाता है, जो देर शाम तक एक समान बनी रहती है. इस मौसम में लोगों का जीना मुहाल हो गया है.
गरमी की वजह से जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की आबादी भीषण गरमी की चपेट में है. तेज धूप व चल रही लू के कारण दिन लोग अपने-अपने घरों में दुबक जाते हैं. दोपहर के वक्त शहर की सभी सड़के सुनी पड़ जाती हैं.
ऐसे मौसम में घरों में पंखे की हवा भी काम नहीं आ रही है. साथ ही इन दिनों लोग लू और गरमी के चपेट में आकर अक्सर बीमार पड़ रहे है. मई आरंभ होते ही जिले का तापमान चरम पर आ गया है. पारा चढ़ कर 43 के पार हो गया है. कड़ी धूप के बीच लोग लू के भी शिकार होने लगे है. इससे बचने के लिए लोग शीतल पेय पदार्थ का अधिक से अधिक सेवन कर रहे हैं. शहर में इन दिनों ठंडे पदार्थ की बिक्री तेज हो गयी है.
लू से बचने के लिए सावधानी जरूरी : गरमी के मौसम में लापरवाही के कारण शरीर में निर्जलीकरण, लू लगना, चक्कर आना, घबराहट होना, नकसीर आना, उल्टी-दस्त, घमौरियां जैसी कई समस्या हो रही हैं. लोगों को गरमी में सूती हल्के रंग के कपड़े पहनना चाहिए. गरमी में चमकदार भड़कीले व चटक रंग वाले कपड़े गरमी को अवशोषित करते हैं. इससे शरीर की त्वचा जलने लगती है. खास कर पूरी गरमी में सूती कपड़े पहनना चाहिए. यदि सूती कपड़े उपलब्ध न हो तो ऐसे कपड़े चुने जिसमें सूती का अंश अधिक हो. यात्रा करने के समय लोगों को चेहरा और सिर को ढंक कर ही घर से निकले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement