Advertisement
बूंद-बूंद पानी को तरस रहे छावनी मुहल्ले के लोग
भभुआ : पारा 42 डिग्री सेल्सियस को छू चुका है. ऐसे में शहर में पानी का संकट गहराने लगा है. भीषण गरमी झेल रहे लोग प्यास से व्याकुल हो रहे हैं. वहीं, शहर के छावनी मुहल्ले की चार हजार की आबादी बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है. नगर पर्षद व पीएचइडी से गुहार लगाने […]
भभुआ : पारा 42 डिग्री सेल्सियस को छू चुका है. ऐसे में शहर में पानी का संकट गहराने लगा है. भीषण गरमी झेल रहे लोग प्यास से व्याकुल हो रहे हैं. वहीं, शहर के छावनी मुहल्ले की चार हजार की आबादी बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है. नगर पर्षद व पीएचइडी से गुहार लगाने के बावजूद इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकल सका है. स्थिति यहां तक आ पहुंची है कि या तो लोग अपने खर्च पर हैंडपंप की मरम्मत करा रहे हैं या अन्य जगहों से पेयजल की व्यवस्था कर रहे हैं. वाटर सप्लाइ में गड़बड़ी की वजह से शहर के छावनी मुहल्ला ही नहीं बल्कि करीब आधा दर्जन शहरी इलाकों में पेयजल संकट गहराने से लोगों में रोष है.
कई बार नप को इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन नतीजा सिफर है . मुहल्ले की कई गलियों में पीएचइडी की ओर से लगी पानी की टंकी में लगभग दो महीने से पानी नहीं आ रहा है. मुहल्लेवासियों का कहना है कि सप्लाइ टंकी के लिए कई बार पीएचइडी से मरम्मत कराने की गुहार लगायी, लेकिन विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement