बड़े भाई ने की छोटे भाई के होनेवाले दामाद की हत्या
Advertisement
उग्र लोगों ने किया पथराव, लाठीचार्ज
बड़े भाई ने की छोटे भाई के होनेवाले दामाद की हत्या दो दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज भभुआ सदर : भभुआ शहर से सटे दुमदुम गांव में सोमवार को एक युवक की हत्या के बाद भभुआ शहर में लोगों ने जम कर उत्पात मचाया. लोगों ने प्रशासन व पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी की […]
दो दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
भभुआ सदर : भभुआ शहर से सटे दुमदुम गांव में सोमवार को एक युवक की हत्या के बाद भभुआ शहर में लोगों ने जम कर उत्पात मचाया. लोगों ने प्रशासन व पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी की और पत्थर चलाये. इस दौरान पुलिस व कमांडो ने उत्पात शांत करने के लिए लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ना शुरू किया. उपद्रव शांत होने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इस दौरान करीब तीन घंटे तक शहर अशांत रहा. आक्रोशित लोगों ने वाहन चालकों से मारपीट भी की. इस मामले में मृतक मनीष के पिता गणेश सिंह ने जयगोविंद सिंह व राजेश सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
वहीं, पुलिस ने सड़क जाम करने व पुलिस पर पथराव करने के मामले में दो दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. एसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. साथ ही उपद्रव करनेवाले लोगों की भी पहचान की जा रही है. गौरतलब है कि दुमदुम गांव के जयनाथ सिंह की बेटी की शादी महेसुआ के गणेश सिंह के बेटे मनीष सिंह उर्फ आलोक पटेल से तय हुई थी. शादी नवंबर में होनेवाली थी. मनीष का ननिहाल भी दुमदुम गांव में ही है. लड़की व लड़के के माता-पिता की रजामंदी से शादी तय हुई थी. शादी तय होने के बाद मनीष का अपने ननिहाल व होनेवाले ससुराल में आना-जाना लगा रहता था.
लेकिन, जयनाथ सिंह के भाई जयगोविंद व राजेश सिंह उक्त शादी का विरोध कर रहे थे. दोनों लगातार जयनाथ पर शादी न करने का दबाव बना रहे थे. इस मामले को लेकर सोमवार की सुबह से ही दोनों परिवारों के बीच में जम कर विवाद हुआ. इस बीच, मनीष वहां पहुंच गया. उसे देख कर जयगोविंद का गुस्सा और बढ़ गया व उसने मनीष को गोली मार दी व फरार हो गया. घटना के तत्काल बाद युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सदर अस्पताल में पहुंचे लोग युवक की हत्या से आक्रोशित हो उठे और शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शव को सदर अस्पताल के पास मुख्य सड़क पर रख कर जाम लगा दिया. मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह सहित सोनहन थानाध्यक्ष गुफरान अली आदि ने आक्रोशित लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने. मामला बिगड़ता देख पुलिस ने रिक्रिएशन क्लब के पास लोगों पर लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि, लोग तब भी नहीं माने व पत्थरबाजी शुरू कर दी. तब तक कमांडो मौके पर पहुंच गये व पत्थरबाजी पर उतरे लोगों को खदेड़ कर भगाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement