मोहनिया नगर : थाना क्षेत्र की अलग-अलग जगहों से पुलिस ने हत्या और लूट के मामलों में आरोपित मोहनिया प्रमुख के भाई सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि भभुआ रोड स्टेशन के उत्तरी दिशा में डड़वा के समीप हथियारबंद अपराधियों ने 26 फरवरी की अहले सुबह औरंगाबाद से दिलदारनगर के लिए जा रहे पशु व्यवसायी के साथ मारपीट एवं लूट की घटना को अंजाम दिया था. लूट का विरोध कर रहे एक पशु व्यवसायी टंडन तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी,
जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच करते हुए मोहनिया प्रखंड प्रमुख के भाई सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किये गये लोगों में रामगढ़ थाने के सदुल्लहपुर निवासी धन्नु गुप्ता, विशाल खरवार स्टेशन रोड, रम्मु उर्फ महेश डड़वा, रूबल उर्फ पप्पू डड़वा निवासी को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में मोहनिया थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि कई मामलों में इनकी संलिप्तता थी, जिसके बाद चारों को गिरफ्तार किया गया है.