21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबसे गरम दिन रहा मंगलवार, पारा 410 के पार

भभुआ सदर : अप्रैल की शुरुआत भीषण गरमी के साथ हो चुकी है. 41 डिग्री तापमान के साथ मंगलवार मौसम का सबसे गरम दिन रहा. दिन भर चली गरम हवाओं व लू के थपेड़ों ने शहरवासियों को घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया. घरों से बाहर निकलने वालों को चिलचिलाती धूप का सामना […]

भभुआ सदर : अप्रैल की शुरुआत भीषण गरमी के साथ हो चुकी है. 41 डिग्री तापमान के साथ मंगलवार मौसम का सबसे गरम दिन रहा. दिन भर चली गरम हवाओं व लू के थपेड़ों ने शहरवासियों को घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया. घरों से बाहर निकलने वालों को चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने मई-जून में रिकॉर्ड गरमी की संभावना जतायी है. अप्रैल की शुरुआत में ही सूर्यदेव के तेवर अपना रंग दिखाने लगे हैं.

तापमान पर नजर डालें तो महीने की शुरुआत सबसे गरम दिन के साथ हुई है. आनेवाले दिनों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी के साथ गरमी बढ़ने की संभावना है. डॉक्टरों की माने तो अभी से 40 से अधिक डिग्री का आंकड़ा छू रहा तापमान सेहत पर बुरा असर डालेगा. इसलिए जरूरी है कि लोग इस भीषण गरमी व बीमार करनेवाली धूप से एहतियात बरते.

भीषण गरमी से आमलोग बेहाल, सड़कों पर दिनभर रहा सन्नाटा
वर्ष 2017 व 2016 में तापमान के अंतर
दिन 2017 2016
1 अप्रैल 40 डिग्री 37 डिग्री
31 मार्च 39 डिग्री 38 डिग्री
तापमान पहुंचा 40 के पार
जिले में स्थित मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहा. अधिकतम तापमान में बढोतरी के चलते लोगों को मंगलवार को प्रचंड धूप व गरमी की मार झेलनी पड़ी. एक दिन पहले जहां अधिकतम तापमान 39 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया था. इससे पहले तापमान 38 डिग्री के तक रहा था. आनेवाले दिनों में भी तपिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिखायी पड़ रही है और न ही लोगों को प्रचंड गरमी से आनेवाले मई व जून में राहत मिलने जा रही है.
गरमी में बरतें सावधानी
दोपहर 12 से तीन बजे तक धूप में निकलने से बचें
छह से आठ लीटर पानी पिये
छाछ, नारियल पानी, जूस, लस्सी, नींबू पानी का सेवन करें
तरबूज, खरबूज, संतरा, लीची जैसे रसीले फल खाएं
इन बातों का रखें ध्यान
आंखों की सुरक्षा के लिए चश्मा पहने
सोने से तकरीबन दो घंटे पहले डिनर करें
सूती व हल्के रंग के पूरी बाजू के कपड़े पहनें
धूप में निकलें तो सिर ढंकें
पिछले साल से तापमान अधिक
आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले साल के मुकाबले इस साल तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. पिछले साल एक अप्रैल को अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया था. मार्च के अंत तक तापमान ने 38 डिग्री का ही आंकड़ा छुआ था. इस बार अप्रैल की शुरुआत 40 डिग्री से हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें