28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री आवास के लिए रिश्वत मांगने की शिकायत

कुदरा : प्रखंड अंतर्गत मोकरम निवासी से प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास सहायक द्वारा रिश्वत मांगने का आरोप लगाने का मामला प्रकाश में आया है. मोकरम निवासी अजीत नट ने थाने में दिये आवेदन में बताया कि 2011 में आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षण की सूची में 13वें नंबर पर मेरा नाम अंकित था. मैं दो माह […]

कुदरा : प्रखंड अंतर्गत मोकरम निवासी से प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास सहायक द्वारा रिश्वत मांगने का आरोप लगाने का मामला प्रकाश में आया है. मोकरम निवासी अजीत नट ने थाने में दिये आवेदन में बताया कि 2011 में आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षण की सूची में 13वें नंबर पर मेरा नाम अंकित था. मैं दो माह पहले आवास सहायक विमलेश कुमार से अपने प्रधानमंत्री आवास से संबंधित जानकारी के लिए मिला था. इस संबंध में उक्त आवास सहायक ने 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की व नहीं देने पर सूची से नाम हटाने की बात कही.
पीड़ित 21 मार्च को आवास सहायक के कार्यालय में जांच करने गया, तो नाम सूची से गायब मिला. पीड़ित ने दिये आवेदन में बताया कि आवास सहायक से पूछताछ करने पर आवास सहायक ने मेरे साथ जाती सूचक शब्द का प्रयोग कर मुझे अपमानित किया गया. पीड़ित ने मामले को लेकर भभुआ अनुसूचित जाति थाने में उक्त आवास सहायक द्वारा गाली-गलौज करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें