Advertisement
एनएचएआइ व चेकपोस्ट अधिकारी आमने-सामने
एनएचएआइ के अधिकारी ने चेकपोस्ट अधिकारी पर कार्रवाई के लिए दिया आवेदन मोहनिया नगर : नएच दो पर एक सप्ताह से लगे रहे भीषण जाम को लेकर नेशनल हाइवे अथोरिटी व चेकपोस्ट अधिकारी ने एक दूसरे पर आरोप मढ़ा है. एनएचएआइ (नेशनल हाइवे अथोरिटी ऑफ इंडिया) के यातायात प्रभारी केडी मौर्या ने बुधवार को मोहनिया […]
एनएचएआइ के अधिकारी ने चेकपोस्ट अधिकारी पर कार्रवाई के लिए दिया आवेदन
मोहनिया नगर : नएच दो पर एक सप्ताह से लगे रहे भीषण जाम को लेकर नेशनल हाइवे अथोरिटी व चेकपोस्ट अधिकारी ने एक दूसरे पर आरोप मढ़ा है. एनएचएआइ (नेशनल हाइवे अथोरिटी ऑफ इंडिया) के यातायात प्रभारी केडी मौर्या ने बुधवार को मोहनिया थाने में आवेदन देकर कर्मनाशा समेकित चेकपोस्ट के अधिकारी पर कारवाई करने को कहा है. आवेदन में कहा गया है कि पिछले 10 दिनों से डिड़खिलि से पटना मोड़ तक जाम लग रहा है. इसमें मालवाहक वीआइपी से लेकर मरीज एंबुलेंस एवं अन्य वाहन जाम में फंस जाते हैं.
इस मामले को लेकर कई बार चेकपोस्ट अधिकारी सज्जन रुंगटा से संपर्क किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं, इस संबंध में चेकपोस्ट अधिकारी सज्जन रुंगटा का कहना है कि एनएचएआइ द्वारा रोड पर जगह-जगह काम किया जा रहा है और कई जगह पर सिंगल कर दिया गया है जिससे जाम लग रहा है.
क्या कहते हैं एनएचएआइ के अधिकारी : इस संबंध में एनएचआइ के अधिकारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि सेल टैक्स की वजह से जाम लग रहा है. उन्होंने कहा कि आयेदिन लिंक फेल रहता है व धीमी गति से ट्रांजेक्शन किया जाता है, जिस कारण पिछले 10 दिनों से जाम लग रहा है. इस मामले में सेल्स टैक्स के अधिकारी से बातचीत की गयी, लेकिन उन्होंने कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी.
क्या कहते हैं चेकपोस्ट अधिकारी
इस संबंध में चेकपोस्ट अधिकारी सज्जन रुंगटा ने बताया कि एनएचआइ द्वारा जगह जगह काम किया जा रहा है एवं कई जगहों पर सिंगल रूट किया गया है, जिस कारण एनएच पर जाम लग रहा है. चेकपोस्ट की वजह से जाम नहीं लग रहा है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष : थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि एनएचएआइ के अधिकारी द्वारा चेकपोस्ट के खिलाफ एनएच दो पर जाम लगने के मामले में आवेदन दिया गया है. इसको लेकर चेकपोस्ट के अधिकारी से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि एनएच पर चेकपोस्ट के कारण जाम नहीं लग रहा है. उन्होंने कहा कि आवेदन को जिलाधिकारी के पास उचित कार्रवाई के लिए भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement