मारपीट में दो महिलाओं सहित चार लोग जख्मी
Advertisement
दीवार तोड़ने से किया मना, तो पूरे परिवार को लाठी-डंडे से पीटा
मारपीट में दो महिलाओं सहित चार लोग जख्मी भभुआ सदर : सोमवार की सुबह शिवपुर गांव में चार भाइयों के बीच हुए बंटवारे की दीवार तोड़ने से मना करने पर सगे भाई व उनके परिवार के बीच जबरदस्त मारपीट में दो महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पता चला है कि […]
भभुआ सदर : सोमवार की सुबह शिवपुर गांव में चार भाइयों के बीच हुए बंटवारे की दीवार तोड़ने से मना करने पर सगे भाई व उनके परिवार के बीच जबरदस्त मारपीट में दो महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
पता चला है कि शिवपुर निवासी राजेंद्र उर्फ मटरू साह द्वारा घर में बंटवारे के बाद बने दीवार को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था. इस पर जब उसके एक अन्य भाई मोहन प्रसाद गुप्ता व उसके परिवार के लोगों द्वारा सतना एमपी में रहनेवाले बड़े भाई चुनमुन सिंह के आने के बाद ही दीवार तोड़ने को कहा गया. इस बात पर रामचंद्र साह, राजेंद्र साह, मुकेश, डोरा, संतोष व प्रदीप साह द्वारा लाठी डंडे व ईंट से सभी को मारना पीटना शुरू कर दिया गया. पिटाई से मोहन गुप्ता,
पत्नी मीरा देवी, बेटा 18 वर्षीय प्रिंस कुमार व बेटी 16 वर्षीय प्रिया कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के दौरान जुटे ग्रामीणों द्वारा मामले को सलटाते हुए घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. घायलों का इलाज डॉ राजेश कुमार सिंह द्वारा किया गया. इस मामले में घायल मोहन गुप्ता द्वारा मारपीट का आवेदन नगर थाने को दिया गया है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement