शांति समिति की बैठक में व्यवसायी के साथ हुई मारपीट का उठा मुद्दा
Advertisement
रामनवमी का त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाएं
शांति समिति की बैठक में व्यवसायी के साथ हुई मारपीट का उठा मुद्दा रामगढ़ : थाने में रविवार को रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसमें काफी संख्या में व्यवसायियों सहित बुद्धिजीवियों ने भाग लिया. इसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष इरशाद आलम ने की. बैठक के दौरान कई लोगों ने अपने विचार रखे. व्यवसायियों ने […]
रामगढ़ : थाने में रविवार को रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसमें काफी संख्या में व्यवसायियों सहित बुद्धिजीवियों ने भाग लिया. इसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष इरशाद आलम ने की. बैठक के दौरान कई लोगों ने अपने विचार रखे. व्यवसायियों ने गुड्डू साह के साथ एक सप्ताह पहले हुई मारपीट मामले का मुद्दा उठा कर न्यायोचित कार्रवाई करने की बातें कहीं. थानाध्यक्ष ने रामनवमी का त्योहार आपसी भाईचारा व सौहार्द के बीच मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति द्वारा खलल डालने का प्रयास किया जाता है तो आप हमें सूचना जरूर दें. पुलिस वैसे व्यक्ति पर उचित कार्रवाई करेगी.
आप लोग पुलिस का मित्र बन कर सहयोग करें, तो छोटी-बड़ी घटनाओं पर काबू पाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि रामनवमी पर निकाले जानेवाली मोटरसाइकिल जुलूस में विशेष सतर्कता बरतनी होगी. साथ ही नवनिर्वाचित व्यवसायी संघ अध्यक्ष सहित व्यवसायियों को भरोसा दिलाया कि मारपीट करनेवाले वैसे व्यक्तियों पर उचित कार्रवाई की जायेगी. मौके बाजार व्यवसायी संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रयाग जायसवाल, अशोक चौधरी, काशीनाथ गुप्ता, गौतम खरवार आदि लोग शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement