Advertisement
सफाई कर्मचारी हड़ताल पर बजबजा रहा सब्जी बाजार
कार्रवाई न होने तक जारी रहेगा संघर्ष कचरा उठाने के मामले में हुआ था विवाद भभुआ सदर : बुधवार को साथी सफाई कर्मचारी के साथ की गयी मारपीट से आक्रोशित नगर पर्षद में संविदा पर तैनात लगभग 70 सफाई कर्मचारी गुरुवार को इस मसले पर कोई फैसला न होते देख हड़ताल पर चले गये. इधर, […]
कार्रवाई न होने तक जारी रहेगा संघर्ष
कचरा उठाने के मामले में हुआ था विवाद
भभुआ सदर : बुधवार को साथी सफाई कर्मचारी के साथ की गयी मारपीट से आक्रोशित नगर पर्षद में संविदा पर तैनात लगभग 70 सफाई कर्मचारी गुरुवार को इस मसले पर कोई फैसला न होते देख हड़ताल पर चले गये. इधर, शहर की सफाई व्यवस्था के रीढ़ माने जानेवाले कर्मचारियों के अचानक हड़ताल पर चले जाने से शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है.
दो दिनों से शहर में कूड़े का उठाव नहीं कराये जाने से मुख्य सड़क सहित सभी 25 वार्डों में गंदगी व कूड़े का अंबार लगा हुआ है. सबसे नारकीय स्थिति सब्जीमंडी की हो गयी है. यहां की स्थिति यह है कि दो दिनों से सड़ गल रहीं सब्जियों का उठाव नहीं किये जाने से उस रास्ते से शहरवासियों का आना-जाना दूभर हो गया है. कितने लोग, तो दुर्गंध और बीच सड़क पर ही कूड़े का अंबार होने के चलते रास्ता बदल कर आने-जाने को मजबूर हैं. हालांकि नप अधिकारियों द्वारा इस मामले में सुस्त रवैया अपनाने व पल्ला झाड़ लेने के चलते नप के स्थायी रूप से तैनात चार पुरुष व चार महिला शहर की सफाई कार्य में जुटे हुए हैं, लेकिन प्रतिदिन कई टन कचरा उगलनेवाले इस शहर की सफाई करना उनके बूते की बात नहीं रह गयी है.
कार्रवाई की मांग
सफाईकर्मी जालंधर डोम, निठोहर राम, मोती राम आदि का कहना था कि घटना के बाद कार्यपालक पदाधिकारी को इसकी सूचना दी गयी थी, लेकिन उन्होंने केवल वेतन भत्ता देने की बात कह इस मामले से मुंह मोड़ लिया. हालांकि पिटाई मामले में पीड़ित सफाई कर्मी द्वारा गुरुवार को एससी-एसटी थाने में पिटाई करनेवाले सब्जी दुकानदार के खिलाफ मारपीट का एफआइआर दर्ज करा दिया गया है. जब तक कोई कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक हड़ताल पर डटे रहने का सभी संविदा सफाई कर्मियों ने फैसला किया है.
नगर पर्षद ने झाड़ा पल्ला
गौरतलब है कि विरोध व हड़ताल के कारण बुधवार की सुबह उस वक्त बात बिगड़ गयी,जब शहर की सब्जी मंडी रोड की सफाई में जुटे संविदा सफाईकर्मी राकेश उर्फ भोदा से सब्जी दुकानदार नसीम राइन द्वारा कूड़ा उठाने के दौरान ठेला आगे ले जाने को लेकर पिटाई कर दी गयी.
घटना की सूचना जब अन्य संविदाकर्मियों को लगी, तो वे सब भी साथी की पिटाई के विरोध में आ गये और शहर की सफाई व्यवस्था को छोड़ते हुए विरोध व दुकानदार पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग करने लगे. हालांकि नप अधिकारी से सफाईकर्मियों ने बुधवार को मिल कर कानूनी कार्रवाई किये जाने का आग्रह किया था, लेकिन नप अधिकारी द्वारा सफाई कर्मियों को इस मामले में नप का कोई मतलब नहीं होने को कह उन्हें टका सा जवाब दे दिया गया. नप अधिकारी के इस व्यवहार से सफाईकर्मी और उग्र हो गये. गुरुवार से सफाई कार्य ठप करते हुए सभी हड़ताल पर चले गये़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement