31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विप चुनाव का मतदान आज, सुरक्षा पुख्ता

भभुआ नगर : विधान परिषद चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. मतदान आज होगा. वोटिंग शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से कराये जाने को लेकर अधिकारियों और कर्मियों को निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन का निर्देश दिया गया है. गया स्नातक के लिए कुल 17 उम्मीदवार मैदान में […]

भभुआ नगर : विधान परिषद चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. मतदान आज होगा. वोटिंग शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से कराये जाने को लेकर अधिकारियों और कर्मियों को निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन का निर्देश दिया गया है. गया स्नातक के लिए कुल 17 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं शिक्षक निर्वाचन के लिए 10 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
बुधवार को शहर के लिच्छवी भवन में डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह व एसपी हरप्रीत कौर ने मतदान पदाधिकारियों व कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान की जिम्मेवारी सभी की है. इस कार्य में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मतदान काम में लगे अधिकारियों व कर्मियों को अंतिम नियुक्ति पत्र जारी किया गया है, जिसके बाद सामग्री कोषांग के माध्यम से मतदान से संबंधित सामग्री लेकर सभी लोग अपने-अपने बूथों के लिए रवाना हुए.
स्नातक में 17078, तो शिक्षक में 1015 मतदाता: स्नातक निर्वाचन में 17078 तो शिक्षक निर्वाचन कुल 1015 मतदाता हैं. कुल 35 बूथों पर वोट डाले जायेंगे. स्नातक के लिए 23 और शिक्षक निर्वाचन के लिए 12 बूथ बनाये गये हैं. शिक्षक निर्वाचन में सबसे ज्यादा मतदाता प्रखंड संसाधन केंद्र, प्रखंड परिसर मोहनिया में 187 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं स्नातक निर्वाचन में सबसे अधिक 980 मतदाता प्रखंड कार्यालय भभुआ दक्षिणी भाग में हैं.
18 निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में: इस बार के चुनाव में मतदाताओं की संख्या पहले की अपेक्षा काफी बढ़ी है. इस बार कांटे की लड़ाई होने के आसार दिख रहे हैं. एक तरफ कांग्रेस से अजय कुमार सिंह तो भाजपा से अवधेश नारायण सिंह चुनावी मैदान में हैं. दूसरी तरफ राजद के डाॅ पुनीत सिंह चुनावी मैदान में हैं. उल्लेखनीय है कि डाॅ पुनीत सिंह पूर्व सिंचाई मंत्री और बक्सर के पूर्व सांसद जगदानंद सिंह के पुत्र हैं. इसके अलावे जनधिकार पार्टी लोकतांत्रिक से भवानी सिंह और स्वराज पार्टी लोकतांत्रिक से सोमप्रकाश मैदान हैं. गया स्नातक में कुल 12 निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी रणभूमि में उतरे हुए हैं. वहीं शिक्षक निर्वाचन में राष्ट्रीय जनता दल के दिनेश प्रसाद यादव, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के संजीव श्याम सिंह, लोक जनशक्ति पार्टी के डा. डीएन सिन्हा और इंडियन नेशनल कांग्रेस के ह्रदय नारायण सिंह चुनाव मैान में हैं. वहीं छह निर्दलीय प्रत्याशी हैं.
होगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था: स्वच्छ चुनाव को ले जिला प्रशासन को ले जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है. चुनाव कार्य में 11 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, 5 पीठासीन पदाधिकारी, 35 माइक्रो ऑब्जबर्र, सहायता केंद्रों पर 24 कर्मी, 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 6 जोनल मजिस्ट्रेट और 2 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट लगाये गये हैं. इसके अलावे 35 पुलिस पदाधिकारी व 195 पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है.
मतदाताओं के लिए विशेषावकाश: शिक्षक व स्नातक निर्वाचन में जिन शैक्षणिक संस्थानों व विभागीय कार्यालयों में मतदाता हैं. उनके लिए मतदान के दिन विशेषावकाश की स्वीकृति प्रदान की गयी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला उप प्रभारी निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत मतदाताओं को विशेषावकाश की स्वीकृति प्रदान की गयी है. इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें