कैमूर : बिहार के कैमूर जिले के भभुआ स्टेशन पर एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने की वजह से गया-मुगलसराय रेलखंड के बीच यातायात प्रभावित हो गया है. जानकारी के मुताबिक कई ट्रेनें जहां-तहां स्टेशनों पर रोक दी गयी हैं. रेलवे के सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक मुगलसराय आ रही मालगाड़ी भभुआ रोड के स्टेशन के पश्चिमी गुमटी पर पटरी से उतर गयी है. हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है. मालगाड़ी की कई बोगियां पटरी से नीचे हो गयी हैं. रेलवे के मुताबिक ड्राइवर ने कहा है कि मेन लाइन और लूप लाइन दोनों पूरी तरह खुला हुआ था. वह तय नहीं कर पाया और अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगा दी.
सैकड़ों डिब्बे के साथ चलने वाले मालगाड़ी के बेपटरी हो जाने से गया-मुगलसराय खंड के कई स्टेशनों पर गाड़ियां फंसी हुई हैं. रेलवे की ओर से बताया जा रहा है कि देर रात परिचालन शुरू होने की संभावना है. घटना की सूचना मिलने के बाद वरीय अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गये हैं. वहीं दूसरी ओर मुगलसराय से भी अधिकारी भभुआ रोड स्टेशन के लिये निकल चुके हैं. फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.