28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19835 मतदाता चुनेंगे 16 पार्षद

नगर पंचायत के चुनाव को लेकर वोटरों की सूची जारी मोहनिया शहर : नगर पंचायत के चुनाव में कुल 19835 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. चुनाव को लेकर जारी हुई मतदाता सूची में इस बार लगभग चार हजार नये लोगों के नाम जोड़े गये हैं. गौरतलब है कि नगर पंचायत के कुल 16 वार्ड […]

नगर पंचायत के चुनाव को लेकर वोटरों की सूची जारी

मोहनिया शहर : नगर पंचायत के चुनाव में कुल 19835 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे. चुनाव को लेकर जारी हुई मतदाता सूची में इस बार लगभग चार हजार नये लोगों के नाम जोड़े गये हैं. गौरतलब है कि नगर पंचायत के कुल 16 वार्ड पार्षद का चुनाव 19835 मतदाता करेंगे. नगर पंचायत चुनाव को लेकर प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है. मतदाता सूची में संशोधन संबंधी दावा एवं आपत्तियां संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी सह निबंधन पदाधिकारी व री-वाइजिंग अथोरिटी के यहां आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
गौरतलब है कि नगर पंचायत में कुल 19 हजार 835 मतदाता हैं. इसमें नगर पंचायत क्षेत्र मोहनिया में पुरुष मतदाता 10 हजार 557 और महिला मतदाता नौ हजार 278 हैं. निर्वाचन विभाग ने आवेदन लेने के लिए वार्ड वार री-वाइजिंग अथोरिटी तैनात किया है. नगर पंचायत के चुनाव पुराने रोस्टर के अनुसार होंगे. इस बार चुनाव अप्रैल व मई के बीच होने जा रहा है. प्रारूप प्रकाशन के बाद से ही 28 फरवरी तक दावा आपत्ति के लिए आवेदन लिया जाना है. सभी वार्ड के लिए अलग-अलग मतदाता सूची भी तैयार की गयी है. इसके बाद 22 फरवरी से सात मार्च तक दावा-आपत्ति का निष्पादन किया जायेगा.
इसके बाद ही वार्डवार मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 20 मार्च को किया जायेगा. मालूम हो कि अप्रैल-मई महीने में होनेवाले नगर निकाय चुनाव को लेकर नगर पंचायत में सरगर्मी बढ़ गयी है. इसको लेकर नगर पंचायत व निर्वाचन विभाग भी अभी से ही पूरी तैयारी में जुट गयी है. इसको लेकर वार्ड वार मतदाता सूची विखंडन का कार्य अंतिम चरण में है. सभी नगर पंचायत क्षेत्रों में अलग-अलग वार्ड की मतदाता सूची भी तैयार की गयी है. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 14 फरवरी को ही नगर पंचायत में चुनाव कराने के लिए मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है. नगर पंचायत से मिली जानकारी के अनुसार वार्डवार मतदाता सूची विखंडन का कार्य किया जा रहा है. इसको लेकर मोहनिया नगर पंचायत के चुनाव के लिए रोस्टर भी जारी कर दिया गया है, जो पुराने रोस्टर के अनुसार चुनाव संपन्न कराये जायेंगे.
10557 पुरुष व 9278 महिलाएं करेंगे मताधिकार का प्रयोग
4000 नये मतदाताओं में खासा उत्साह
एक नजर में वार्डवार मतदाताओं की संख्या
वार्ड पुरुष महिला कुल
1 442 389 831
2 371 345 716
3 1043 893 1936
4 594 504 1099
5 350 311 661
6 190 194 384
7 1788 1585 3373
8 348 297 645
9 652 581 1233
10 876 762 1638
11 1128 977 2106
12 857 769 1626
13 296 266 560
14 275 234 509
15 485 413 898
16 862 760 1622
कुल 10557 9278 19835

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें