मोहनिया नगर : थाना क्षेत्र के एनएच-टू पर पटना मोड़ के पास शुक्रवार को मोहनिया एसडीएम, डीएसपी व अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में अतिक्रमण के खिलाफ लगातार चल रहे अभियान में सड़क पर खड़े ट्रकों के टायरों से हवा निकाले गये. गौरतलब है कि अधिकारियों ने संयुक्त रूप से पटना मोड़ के समीप एनएच-टू पर ही ट्रकों के खड़े होने से जाम व दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. अधिकारी आते हैं, तो कुछ समय के लिए सड़क खाली होती है,
फिर वही स्थिति उत्पन्न हो जाती है. एनएचएआइ के द्वारा एनएच-टू के समीप बने लाइन होटलों व ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. बावजूद किसी को डर नहीं है.