28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब व गांजे के साथ एक धराया

पुलिस ने की केवड़ी गांव में छापामारी 673 बोतल देशी व 54 बोतल विदेशी शराब जब्त कुदरा/पुसौली : केवड़ी गांव से रविवार की दोपहर कुदरा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में की गयी छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में देशी, विदेशी शराब के अलावा 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया है़ धंधेबाज को भी पकड़ा गया है़ […]

पुलिस ने की केवड़ी गांव में छापामारी

673 बोतल देशी व 54 बोतल विदेशी शराब जब्त
कुदरा/पुसौली : केवड़ी गांव से रविवार की दोपहर कुदरा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में की गयी छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में देशी, विदेशी शराब के अलावा 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया है़ धंधेबाज को भी पकड़ा गया है़ थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि केवड़ी गांव में यूपी से शराब लाकर बिक्री की जाती है़ उसके बाद एसआइ नागेंद्र पासवान सहित पुलिस जवानों के साथ केवड़ी गांव निवासी सुरेश सिंह के घर सहित दुकान में एक साथ छापेमारी की गयी़ छापेमारी के दौरान सुरेश सिंह अपने दुकान पर ही मौजूद था. उससे पूछताछ की गयी है़ दुकान से गांजा व शराब बरामद की गयी़
सुरेश के घर व बगल में स्थित खलिहान में भी कुट्टी में छिपा कर रखी देशी व विदेशी शराब जब्त की गयी है़ धंधेबाज सुरेश कुमार को गिरफ्तार कर थाने लाया गया है़ थानाध्यक्ष ने बताया कि 17 पेटी में 673 बोतल देशी व 54 बोतल अंग्रेजी शराब मिली है़ कुल 149 लीटर देशी व विदेशी शराब है. गौरतलब है कि प्रभात खबर द्वारा पिछले सप्ताह कुदरा व पुसौली में खुलेआम बिक रही शराब शीर्षक से खबर प्रकाशित की गयी थी़ इसके बाद कुदरा थानाध्यक्ष ने कार्रवाई की़
सब्जी दुकान की आड़ में बेचता था शराब
केवड़ी गांव निवासी पिता मंगल सिंह व पुत्र सुरेश कुमार सब्जी दुकान की आड़ में शराब का अवैध कारोबार करता था. सुरेश का केवड़ी बाजार में एक सब्जी की दुकान है. वहां पर गांजा से लेकर देशी-विदेशी शराब का कारोबार करता था़ जब कुदरा पुलिस छापेमारी के लिए गांव में पहुंची, तो मौका देख कर सुरेश का पिता मंगल सिंह भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि इतनी भारी मात्रा में शराब को लाकर बेचने में केवल एक दो लोग नहीं हैं. इसमें पूरा गैंग है़ पूछताछ की जा रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें