भभुआ सदर : हाजीपुर में कार्यरत डॉ अरविंद कुमार से डीएसपी द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने को लेकर कैमूर के डॉक्टरों में भी उबाल है. इस घटना पर शनिवार को आइएमए कैमूर ब्रांच की एक बैठक आयोजित कर डॉक्टर से सरकारी व जिम्मेदार पुलिस अफसर द्वारा दुर्व्यवहार करने की भर्त्सना करते हुए इसकी निंदा की गयी. शनिवार को बैठक में शामिल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कैमूर ब्रांच के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता डॉ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बैठक के
दौरान हाजीपुर सदर अस्पताल के कर्तव्यनिष्ठ डॉ अरविंद कुमार के साथ वहां के डीएसपी द्वारा कालर पकड़ कर दुर्व्यवहार करने की घटना की निंदा की गयी. उन्होंने बताया कि नामित डीएसपी को यथाशीघ्र उनके पद से निलंबित नहीं किया गया, तो सभी डॉक्टर हड़ताल पर जाने को बाध्य होंगे. बैठक में आइएमए के कैमूर जिलाध्यक्ष डॉ अविनाश सिंह, सचिव डॉ अरविंद द्विवेदी, डॉ अनिल सिंह, डॉ विनोद शंकर सिंह, डॉ मंटू सिंह, डॉ विनोद कुमार आदि मौजूद रहे.