28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी विवाद में युवक ने चाचा का ट्रैक्टर जलाया

भभुआ : शनिवार सुबह सात बजे थाना क्षेत्र के डारीडिह गांव में पारिवारिक विवाद व जमीन बंटवारे को लेकर भतीजे ने अपने चाचा के नये ट्रैक्टर पर पुआल डाल उसे आग के हवाले कर दिया. आरोप है कि विरोध करने पर चचेरे भाई को भी उक्त युवक ने पीट कर जख्मी कर दिया. बताया जाता […]

भभुआ : शनिवार सुबह सात बजे थाना क्षेत्र के डारीडिह गांव में पारिवारिक विवाद व जमीन बंटवारे को लेकर भतीजे ने अपने चाचा के नये ट्रैक्टर पर पुआल डाल उसे आग के हवाले कर दिया. आरोप है कि विरोध करने पर चचेरे भाई को भी उक्त युवक ने पीट कर जख्मी कर दिया. बताया जाता है कि डारिडिह निवासी ट्रैक्टर मालिक मोती सिंह का 20 वर्ष पूर्व ही अपने भाई जवाहिर सिंह से खानदानी जमीन जायदाद का बंटवारा हो चुका है. शनिवार को जवाहिर सिंह का बेटा अनिल सिंह इस पुराने बंटवारे को न मानते हुए अपने चाचा व चचेरे भाई से लड़ रहा था. इसी दौरान युवक तैश में आ गया व मोती सिंह की चिमनी पर लगे ट्रैक्टर पर पुआल डालते हुए उसे आग के हवाले कर दिया. पुआल डालकर आग लगाये जाने से ट्रैक्टर धू-धू कर जल उठा.

इस दौरान जब मोती का बेटा रंजन सिंह विरोध करते हुए जल रहे ट्रैक्टर की आग बुझाने पहुंचा, तो उसे भी युवक ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना की सूचना पर नगर थाने से अवर निरीक्षक शहीद असलम दल बल के साथ डारिडिह गांव पहुंचे, लेकिन तब तक युवक ट्रैक्टर में आग लगा कर वहां से फरार हो चुका था. इस मामले में पीड़ित पक्ष ने नगर थाने में युवक के खिलाफ आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें