23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसे नहीं मिलने से किसानों ने बैंक में लगा दिया ताला

आक्रोश. को-ऑपरेटिव बैंक के कर्मचारियों के खिलाफ नाराजगी पैक्स अध्यक्षों व्यवसायी, किसान व ग्रामीण हुए गोलबंद पूर्व सांसद के आश्वासन पर लौटे लोग रामगढ़ : सोमवार को को-ऑपरेटिव बैंक के कर्मचारियों व अधिकारियों के उपेक्षापूर्ण रवैये को लेकर पैक्स अध्यक्षों व ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए को-ऑपरेटिव बैंक में ताला जड़ दिया. इससे बैंक कर्मचारियों […]

आक्रोश. को-ऑपरेटिव बैंक के कर्मचारियों के खिलाफ नाराजगी
पैक्स अध्यक्षों व्यवसायी, किसान व ग्रामीण हुए गोलबंद
पूर्व सांसद के आश्वासन पर लौटे लोग
रामगढ़ : सोमवार को को-ऑपरेटिव बैंक के कर्मचारियों व अधिकारियों के उपेक्षापूर्ण रवैये को लेकर पैक्स अध्यक्षों व ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए को-ऑपरेटिव बैंक में ताला जड़ दिया. इससे बैंक कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. आक्रोशित लोग मेन गेट पर बैठ कर विभाग के अधिकारियों व जिलाधिकारी के आने की मांग करते हुए सोमवार को अपराह्न दो बजे तक गेट में ताला जड़े रखा. बैंक कर्मचारियों द्वारा पैसे की लेनदेन में मनमानी किये से लोग गुस्से में थे.
व्यवसायियों ने भी अपनी भड़ास निकाली. आक्रोशित लोगों में नरहन जमुरना के पैक्स अध्यक्ष विजय सिंह, एवंती के महेंद्र सिंह सहित लोहा चौधरी, दयाशंकर सिंह आदि का कहना है कि इस बैंक में किसानों का शोषण हो रहा है. मनमाने ढंग से कर्मचारियों द्वारा कार्य किया जा रहा है. किसानों से धान खरीदारी कर उनके पैसे के भुगतान को लेकर करीब 20 दिन पहले एडवाइस जमा कया गया है. बावजूद किसानों के खातों में पैसे नहीं भेजे गये हैं. जबकि सरकार व विभाग का सख्त आदेश है कि 48 घंटे के अंदर भुगतान कर देना है. बैंक का चक्कर लगाते-लगाते हमलोग थक चुके है़ मैनेजर एवं सहायक प्रबंधक अंकित कुमार के बीच प्रभार को लेकर चली आ रही खींचा-तानी का खामियाजा हमलोगों को भुगतना पड़ रहा है.
व्यवसाय प्रभावित
व्यवसायियों ने कहा कि इस बैंक में सेविंग व करंट अकाउंट खोल गया है. बैंक द्वारा ग्राहकों की अनदेखी किये जाने से व्यवसाय पर भी प्रतिकूल असर पड़ने लगा है. को-ऑपरेटिव बैंक में ताला जड़े होने की सूचना जब पूर्व बक्सर सांसद जगदानंद सिंह को मिली, तो उन्होंने मोबाइल से पैक्स अध्यक्षों से बातचीत कर अपनी विशेष पहल की. उन्होंने भरोसा दिलाया कि को-ऑपरेटिव बैंक की व्यवस्था जल्द ही सुधर जायेगी. तब जाकर पैक्स अध्यक्ष एवं ग्रामीण शांत हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें