Advertisement
तरंग प्रतियोगिता में निखरी बाल प्रतिभा
डिड़खिली उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग 2017 का आयोजन कर्मनाशा : दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डिड़खिली उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रांगण में सोमवार को बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग-2017 में प्रखंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें प्रखंड के छह संकुल संसाधन केंद्रों से 336 बालक व बालिकाओं ने भाग […]
डिड़खिली उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग 2017 का आयोजन
कर्मनाशा : दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डिड़खिली उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रांगण में सोमवार को बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग-2017 में प्रखंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.
इसमें प्रखंड के छह संकुल संसाधन केंद्रों से 336 बालक व बालिकाओं ने भाग लिया. बच्चे दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी, वाॅलीबॉल, पेंटिंग, क्विज, सुगम संगीत, वर्ल्ड कंपिटीशन, कविता लेखन आदि प्रतियोगिताओं में शामिल हुए. प्रतियोगिता का उद्घाटन रामगढ़ विधायक अशोक सिंह ने किया.
100 मीटर बालक वर्ग दौड़ में धनेछा संकुल संसाधन केंद्र अंतर्गत जनार्दन उत्क्रमित मध्य विद्यालय का छात्र छोटू कुमार प्रजापति व 100 मीटर बालिका वर्ग में सीआरसी चेहरिया के जनार्दनपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय की छात्रा ज्योति कुमारी प्रथम स्थान लाने में सफल हुई. 400 मीटर बालक वर्ग दौड़ में कविलासपुर मध्य विद्यालय का छात्र चंद्रशेखर कुमार तथा 400 मीटर बालिका वर्ग में कल्याणपुर बुनियादी विद्यालय की छात्रा नीतू कुमारी ने बाजी मारी. 100 गुणा 400 मीटर रिले दौड़ के बालिका वर्ग में गुड़िया कुमारी-कोटसा मध्य विद्यालय, प्रियंका कुमारी-दुर्गावती कन्या मध्य विद्यालय, अजमेरी खातून-नुआंव उत्क्रमित मध्य विद्यालय ने बाजी मारी.
दुर्गावती प्रखंड से बेहतर खेलनेवाले 70 बालक-बालिकाओं का जिलास्तर पर आयोजित होनेवाली खेल प्रतियोगिता में चयन होना है. विधायक अशोक सिंह ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आज के यह बच्चे कल के कर्णधार हैं. मेहनत व अनुशासन के बल पर यही बच्चे कल सचिन तेंदूलकर बन कर देश का नाम रोशन करेंगे. प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र गुप्ता ने कहा कि बच्चों को लगन व परिश्रम के साथ कोई भी खेल खेलनी चाहिए. खेल में हार-जीत होती रहती है.
इससे बच्चों को नर्वस होने की जरूरत नहीं है. परिश्रम करनेवाले बच्चे एक न एक दिन निश्चित ही लक्ष्य को प्राप्त करेंगे. इस दौरान प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र गुप्ता, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्यदेव सिंह, कर्णपुरा मुखिया सुजीत सिंह, सावठ मुखिया मकसूद मियां, कमलेश कुमार सिंह, वैस आलम सहित निर्णायक मंडल के सियाकांत दुबे, अनिल कुमार तिवारी, अनिल सिंह, मुकेश कुमार, जयशंकर प्रसाद, मुफीद अली, उपेंद्र नाथ सिंह, अरविंद कुमार सिंह आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement