21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अश्लील गाना बजाने से मना करने पर पीटा

नगर थाने की पुलिस ने आरोपित छात्र को लिया हिरासत में मनोरमा देवी पटेल महाविद्यालय में चल रही बीसीए परीक्षा के दौरान हुई घटना भभुआ सदर : शहर के अष्टभुजी चौक पर स्थित मनोरमा देवी रामरती देवी पटेल महिला महाविद्यालय में मंगलवार को बीसीए की चल रही परीक्षा के दौरान हॉल में मोबाइल पर अश्लील […]

नगर थाने की पुलिस ने आरोपित छात्र को लिया हिरासत में
मनोरमा देवी पटेल महाविद्यालय में चल रही बीसीए परीक्षा के दौरान हुई घटना
भभुआ सदर : शहर के अष्टभुजी चौक पर स्थित मनोरमा देवी रामरती देवी पटेल महिला महाविद्यालय में मंगलवार को बीसीए की चल रही परीक्षा के दौरान हॉल में मोबाइल पर अश्लील गाना बजाने व फब्तियां कसने से मना करना एक छात्रा और उसके भाई को काफी महंगा पड़ गया.
परीक्षा हॉल से निकलने के बाद छात्रा और उसके को कुछ बदमाश छात्रों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस मामले में एक मुख्य आरोपित व बीसीए की परीक्षा दे रहे छात्र बेलाव के पसाई निवासी आशीष कुमार सिंह को नगर थाने की पुलिस ने बुधवार को हिरासत में ले लिया. घटना के संबंध में नगर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए धनेक्षा दुर्गावती की छात्रा ने बताया कि मंगलवार को उक्त कॉलेज में बीसीए की परीक्षा चल रही थी.
लेकिन, परीक्षा हॉल में मोबाइल ले जाने की सख्त मनाही के बावजूद खुलेआम हॉल में छात्र मोबाइल से चोरी कर रहे थे. इसी दौरान वहां परीक्षा दे रहा छात्र आशीष मोबाइल पर अश्लील गाना बजाने लगा. छात्रा ने जब उसे गाना बजाने से मना किया, तो फब्तियां कसते हुए मोबाईल पर गाना बजाना जारी रखा. इस पर तंग छात्रा ने इसकी शिकायत महाविद्यालय के कार्यालय में जाकर की.
छात्र का मोबाइल महाविद्यालय प्रशासन ने छीन लिया. परीक्षा खत्म होने के बाद छात्राअपने भाई के साथ घर जाने लगी, तभी आरोपित छात्र अपने तीन चार अज्ञात दोस्तों के साथ पहुंचा व मारपीट कर उन्हे घायल कर दिया. छात्रा के आवेदन थाने में देने के बाद बुधवार को पुन: परीक्षा देने आये छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए हिरासत में ले लिया. नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अन्य युवकों की तलाश में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें