31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवार व समाज के निर्माण के लिए शृंखला में लें हिस्सा : डीएम

भभुआ कार्यालय : अभी तक सुदूर गांव के ग्रामीण सहित आमलोग रैली, सेमिनार व आमसभा में हिस्सा लेकर उसे सफल बनाते रहे हैं और इस रैली में आमलोगों की सहभागिता से बड़े-बड़े मुकाम को हासिल हुए हैं. लेकिन, यह पहला मौका है जब हमें अपने परिवार के बेहतर भविष्य एवं समाज के निर्माण के लिए […]

भभुआ कार्यालय : अभी तक सुदूर गांव के ग्रामीण सहित आमलोग रैली, सेमिनार व आमसभा में हिस्सा लेकर उसे सफल बनाते रहे हैं और इस रैली में आमलोगों की सहभागिता से बड़े-बड़े मुकाम को हासिल हुए हैं. लेकिन, यह पहला मौका है जब हमें अपने परिवार के बेहतर भविष्य एवं समाज के निर्माण के लिए घर से बाहर निकल कर सड़क पर आना है. नशाबंदी को लेकर बिहार में 21 जनवरी को बननेवाली मानव शृंखला शराबबंदी के बाद पूर्ण नशाबंदी के संकल्प को मजबूती से जमीन पर उतारने के लिए है. उक्त बातें डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने मानव शृंखला में लोगों को बड़ी संख्या में हिस्सा लेने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को समाहरणालय के सभाकक्ष में अपने संबोधन के दौरान कहीं.
उन्होंने कहा कि शराब सहित अन्य मादक पदार्थों का नशा हमारी युवा पीढ़ी सहित पूरे समाज को बरबाद कर देता है. कई लोग काल के गाल में समा चुके हैं. परिवार का एक सदस्य भी नशे की गिरफ्त में आ जाता है, तो उसका पूरा परिवार तबाह हो जाता है. ऐसे में सरकार द्वारा पहले शराबबंदी और अब पूर्ण नशाबंदी का लिया गया निर्णय परिवार एवं आनेवाली पीढ़ी के साथ-साथ समाज के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण करेगी. इस निर्णय से बिहार के हर नागरिक को सीधे तौर पर आज एवं आनेवाले पीढ़ी को लाभ मिलता रहेगा.
उन्होंने कहा कि इस मानव श्रृंखला में जितना ज्यादा लोग हिस्सा लेंगे, पूर्ण नशाबंदी का संकल्प जमीन पर दिखेगा और उससे हर परिवार सुख चैन की जिंदगी बितायेगा. उन्होंने एक घर के एक-एक सदस्य को अपने परिवार के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए घर से निकल कर सड़क पर आकर मानव शृंखला में हिस्सा लेने की अपील की. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में कांग्रेस, जदयू, राजद, रालोसपा सहित कई दलों के लोग मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें