Advertisement
अस्पताल के पुराने भवन से हटेंगे सभी कार्यालय
सभी कार्यालयों को अस्पताल के नये भवन की दूसरी मंजिल पर कराया जायेगा शिफ्ट मोहनिया शहर : अनुमंडल अस्पताल के पुराने भवन के कमरे में चल रहे सभी कार्यालयों को अस्पताल के नये भवन के ऊपरी तल्ले पर शिफ्ट किया जायेगा. इतना ही नहीं नये अस्पताल के भवन के नीचे जो भी कार्यालय हैं, उसे […]
सभी कार्यालयों को अस्पताल के नये भवन की दूसरी मंजिल पर कराया जायेगा शिफ्ट
मोहनिया शहर : अनुमंडल अस्पताल के पुराने भवन के कमरे में चल रहे सभी कार्यालयों को अस्पताल के नये भवन के ऊपरी तल्ले पर शिफ्ट किया जायेगा. इतना ही नहीं नये अस्पताल के भवन के नीचे जो भी कार्यालय हैं, उसे भी हटाया जायेगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुराने भवन में मिनी ट्राॅमा सेंटर चलेगा. इसको लेकर जो भी कार्यालय पहले से स्थित हैं, उन्हें नये भवन के ऊपरी तल्ले पर शिफ्ट करने का काम शुरू हो गया है.
पुराने भवन के कमरे खाली हो जाने के बाद उसमें मिनी ट्राॅमा सेंटर बनाया जायेगा. वहीं नये भवन के ग्राउंड फ्लोर पर चल रहे रोगी कल्याण समिति के कार्यालय को भी हटा कर उसे दूसरी जगह शिफ्ट किया जायेगा. उस कमरे में अस्पताल का इमरजेंसी हॉल बनाया जायेगा, जिसका रास्ता भी अस्पताल के नये भवन के बगल से शुरू किया जायेगा. उपाधीक्षक ने बताया कि अस्पताल के नये भवन के नीचे जो कार्यालय चल रहे हैं. सभी को दूसरे तल्ले पर शिफ्ट कर नीचे में ओपीडी एवं इमरजेंसी चलाया जायेगा. इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement