बीसीओ ने नहीं दी थी पैक्स अध्यक्ष को धान खरीद के लक्ष्य की जानकारी
भभुआ नगर : डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह के आदेश पर कुदरा के जिला सहकारिता पदाधिकारी के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गयी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसीओ वकारुज्जमां ने बताया कि धान अधिप्राप्ति को लेकर पैक्स अध्यक्षों के साथ डीएम द्वारा की गयी समीक्षा बैठक में जब डीएम ने घटांव पैक्स अध्यक्ष से धान खरीद के लक्ष्य के बारे में पूछा, तो उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी.
इस संबंध मे कुदरा के बीसीओ बृजबिहारी राम द्वारा धान खरीद के लक्ष्य के बारे मे जानकारी नहीं देने की बात सामने आयी. इस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कुदरा के बीसीओ के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगाने की बात कही. जिस पर विभाग ने संज्ञान लेते हुए कुदरा बीसीओ के वेतन पर रोक लगा दी है. बताया जाता है कि इसे प्रसासन ने गंभीरता से लिया है.
समीक्षा के क्रम में यह भी बात सामने आयी है कि कई बीसीओ द्वारा धान खरीद के मामले में रुचि नहीं दिखाई जा रही है, जिससे किसानों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. डीएम ने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप खरीदारी नहीं करने और कार्य में शिथिलता बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.