27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंट्री माफियाओं ने पुलिस के सामने उगले कई नाम

इंट्री माफियाओं के खिलाफ फिर से शुरू हुआ अभियान मोहनिया नगर : थाना क्षेत्र के समेकित चेक पोस्ट पर गाड़ियों को अवैध रूप से पार कराने के गोरखधंधे में संलिप्त इंट्री माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए कैमूर पुलिस ने फिर एक बार अभियान तेज कर दिया है. सोमवार की देर रात […]

इंट्री माफियाओं के खिलाफ फिर से शुरू हुआ अभियान
मोहनिया नगर : थाना क्षेत्र के समेकित चेक पोस्ट पर गाड़ियों को अवैध रूप से पार कराने के गोरखधंधे में संलिप्त इंट्री माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए कैमूर पुलिस ने फिर एक बार अभियान तेज कर दिया है.
सोमवार की देर रात समेकित चेकपोस्ट से पकड़े गये दो इंट्री माफियाओं के बाद पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए इनसे पूछताछ की, जिसमें कई और लोगों के नाम सामने आये हैं. सोमवार की देर रात पकड़े गये दो इंट्रीमाफियाओं में टिंकू गुप्ता और कमलेश पासवान को एक बाइक के साथ पकड़ा गया था. दोनों से पूछताछ के क्रम में इंट्री के मामले में संलिप्त कुछ और बड़े लोगों के नाम सामने आये हैं.
कैमूर एसपी हरप्रीत कौर के नेतृत्व में एक माह पहले इंट्रीमाफिया के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर इस गोरखधंधे में संलिप्त वाराणसी से लेकर शेरघाटी तक जो भी इस मामले में संलिप्त थे, उन सब पर कार्रवाई की गयी थी. कई इंट्रीमाफियाओं को जेल भेजने से लेकर कुर्की जब्ती भी की गयी थी.
ये नाम आये सामने
इस संबंध में मोहनिया थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सोमवार की रात चेक पोस्ट से पकड़े गये दोनों इंट्रीमाफियाओं से पूछताछ के दौरान मामले में संलिप्त नौ लोगों के नाम सामने आये, जिनमें साधू यादव निवासी अकोढ़ी, मंजुल आलम निवासी अकोढ़ी, रवि जायसवाल उर्फ जुगुल जायसवाल निवासी डीड़ीखिली, परमेंद्र गुप्ता डीड़ीखिली, रामप्रवेश पासवान निवासी उसरी, राम भगत, रोशन कुमार, मुन्ना जायसवाल निवासी बिहार मिल, मनोज जायसवाल निवासी बिहार के नाम शामिल हैं. इनमें से कुछ इंट्री माफिया पहले भी जेल जा चुके हैं. इस मामले में जो भी संलिप्त हैं, उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें