कर्मनाशा : नववर्ष 2017 के आगमन पर अलग-अलग क्षेत्रों में अपने अपने तरीके से लोगों ने जश्न मनाया. बिछिया स्थित दुर्गावती इंटर कॉलेज प्रांगण में रविवार को काफी संख्या में जुटे लोगों ने काफी उत्साह के साथ धूमधाम से नववर्ष का स्वागत किया़ जश्न के मौके पर पूर्व विधायक अंबिका यादव व सतीश यादव उर्फ पिंटू यादव ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और इस जश्न की मौके पर युवकों के साथ काफी देर तक साथ रह कर उन्होंने युवकों का उत्साह बढ़ाया. उन्होंने कहा कि खुशियां बांटने से ही बढ़ती है़
नया साल मनाने के लिए एकजुट होकर इस तरह का आयोजन करना तारीफ के काबिल है. उन्होंने सभी को शुभकामनाएं भी दीं़ इस मौके पर काफी संख्या में जुटे युवकों ने भाईचारे का संदेश दिया़ युवकों ने आपस में मिल कर लिट्टी-चोखा व खीर बना कर एक साथ भोजन किया और आनंद लेने के लिए डीजे के धुन पर नाच गाकर जश्न मनाया गया. इस दौरान पारस यादव, अकबर अली, हसनैन अंसारी, नरेंद्र कुशवाहा, अजय कुशवाहा, सोनू यादव, डॉक्टर गोपाल सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.