31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीच सड़क पर चमकीं तलवारें झड़प. महिला की पिटाई के विरोध से बढ़ा विवाद

पुरानी चौक पर मची अफरातफरी, ताबड़तोड़ गिरे दुकानों के शटर भभुआ सदर : शनिवार को शहर की सबसे पुरानी चौक में महिला के साथ मारपीट को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के लोग हाथों में तलवार व गंडासे लेकर सड़कों पर निकल पड़े और एक दूसरे पर जानलेवा हमला करने लगे. इस हमले में […]

पुरानी चौक पर मची अफरातफरी, ताबड़तोड़ गिरे दुकानों के शटर

भभुआ सदर : शनिवार को शहर की सबसे पुरानी चौक में महिला के साथ मारपीट को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के लोग हाथों में तलवार व गंडासे लेकर सड़कों पर निकल पड़े और एक दूसरे पर जानलेवा हमला करने लगे. इस हमले में दो लोग जख्मी हो गये. इस घटना से पुराने चौक पर अफरातफरी मच गयी और लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं. हमले में जख्मी लोगों के नाम अमरनाथ गुप्ता (40) उर्फ पंडित पिता शंभु हलवाई और चंदन कुमार हैं. दोनों भाई हैं और वार्ड संख्या 23 के रहनेवाले हैं.
घटना के बारे में बताया जाता है कि गुरुद्वारा रोड की रहनेवाली एक महिला को महेश कहार नामक एक युवक मारपीट रहा था. वहां खड़े अमरनाथ गुप्ता के बड़े चाचा के लड़के बबलू गुप्ता ने महिला को पीटने का विरोध किया. वहां मौजूद अन्य लोगों ने विरोध करने वाले युवक से गाली-गलौज की और उसे वहां से खदेड़ दिया. इसी को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी. दोनों ओर से लोग तलवार, गंडासे मुख्य सड़क पर उतर गये. घटना की खबर पाकर नगर थाने के अवर निरीक्षक विजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये और मामले की जांच शुरू की. नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले के आरोपितों को चिह्नित कर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा.
तलवार से घायल युवक का अस्पताल में हो रहा इलाज.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें