31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंदु पत्ते के साथ युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

भभुआ(शहर) : वन विभाग की टीम वन क्षेत्र के आसपास के इलाकों सहित पूरे जिले में सक्रियता दिखाते हुए आये दिन वन माफिया से लेकर वन संपदा को नुकसान पहुंचाने वाले और वन संपदा से कारोबार करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है. बुधवार को वन विभाग की टीम ने चैनपुर से […]

भभुआ(शहर) : वन विभाग की टीम वन क्षेत्र के आसपास के इलाकों सहित पूरे जिले में सक्रियता दिखाते हुए आये दिन वन माफिया से लेकर वन संपदा को नुकसान पहुंचाने वाले और वन संपदा से कारोबार करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है. बुधवार को वन विभाग की टीम ने चैनपुर से एक व्यक्ति को केंदु पत्ते के साथ गिरफ्तार किया है.
गौरतलब है कि वन विभाग की गश्त लगा रही टीम को पहाडी इलाके से लाये जा रहे केंदु पत्ते को बाजार में बेचे जाने की सूचना थी, जिस पर वन विभाग नजर बनाये हुए था. इसी क्रम में एक साइकिल सवार केंदु पत्ते के साथ आता देख वन विभाग की टीम ने उसे धर दबोचा. पकड़ा गया साइकिल सवार ब्रजमोहन राम पिता सुगी राम परबतपुर चैनपर का रहने वाला बताया जाता है.
वह साइकिल पर दो बोरा केंदु पत्ता लादकर ला रहा था. विभाग ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया. उक्त मामले में डीएफओ सत्यजीत कुमार ने बताया कि वन संपदा को किसी तरह का नुकसान न हो, इसको लेकर प्रतिदिन गश्त लगायी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें