Advertisement
शराब बिक्री पर खुफिया विभाग ने किया आगाह
उत्पाद विभाग व जिला पुलिस को लिखी चिट्ठी चौकन्ना रहने का निर्देश शराब मामले में 816 बार हुई छापेमारी में 234 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार अब तक नौ हजार लीटर अंगरेजी शराब, 7800 लीटर बियर की हुई है बरामदगी भभुआ सदर : नये साल को लेकर बिहार पुलिस के खुफिया शाखा ने जिला व […]
उत्पाद विभाग व जिला पुलिस को लिखी चिट्ठी चौकन्ना रहने का निर्देश
शराब मामले में 816 बार हुई छापेमारी में 234 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार
अब तक नौ हजार लीटर अंगरेजी शराब, 7800 लीटर बियर की हुई है बरामदगी
भभुआ सदर : नये साल को लेकर बिहार पुलिस के खुफिया शाखा ने जिला व उत्पाद पुलिस को पत्र भेज कर शराब बिक्री पर व शराबियों पर नजर रखने के लिए विशेष गश्ती के साथ-साथ चौकन्ना रहने काे कहा गया है. नवंबर व अब तक दिसंबर में उत्पाद पुलिस ने यूपी के लगे सीमा से 40 लोगों को गिरफ्तार करते हुए 12 लीटर शराब जब्त की है़ उत्पाद पुलिस ने 12 दो पहिया व चार पहिया वाहन भी जब्त किये गये हैं.
क्या कहना है एसपी का
इस संबंध में एसपी ने बताया कि नये साल को लेकर शहर में खुफिया तंत्र सक्रिय है. सभी थानों की पुलिस को भी सचेत किया गया है कि शराब बेचते या पीते पकड़े गये लोगों पर कार्रवाई करें. बाहर से आनेवाले व स्थानीय वाहनों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है़
हरप्रीत कौर
क्या कहना है उत्पाद अधीक्षक का
उत्पाद अधीक्षक का कहना था कि उत्पाद पुलिस अपना काम कर रही है. ठंड और शादियों की धूम पर भी पुलिस की नजर है. नये साल के जश्न और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर यूपी से लगे समेकित चेकपोस्ट मोहनिया, खजुरा बाजार, चांद स्थित राजाबाजार, खरिगांवा, हाटा आदि स्थानों पर दिन-रात चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
प्रदीप कुमार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement