Advertisement
पारा लुढ़का, ऊनी वस्त्रों के बाजार में आयी गरमाहट
युवाओं में स्टाइलिश जैकेट की मांग स्वाइप मशीन ढूंढ रहे ग्राहक भभुआ नगर. समय से पूर्व बढ़ी ठंड से गरम कपड़ों के बाजार गरमी आ गयी है. गत चार साल के अनुभव को देखते हुए लगन के समय ऐसी ठंड मिलने की संभावना व्यवसायियों को भी नहीं थी, लेकिन मौसम में आये इस परिवर्तन में […]
युवाओं में स्टाइलिश जैकेट की मांग
स्वाइप मशीन ढूंढ रहे ग्राहक
भभुआ नगर. समय से पूर्व बढ़ी ठंड से गरम कपड़ों के बाजार गरमी आ गयी है. गत चार साल के अनुभव को देखते हुए लगन के समय ऐसी ठंड मिलने की संभावना व्यवसायियों को भी नहीं थी, लेकिन मौसम में आये इस परिवर्तन में उन्हें मालामाल कर दिया है.
रेडिमेड की दुकानों पर लोग गर्म कपड़े टटोल रहे हैं. कारोबारियों की मानें तो लग्न होने की वजह से उन्हें इसका दोहरा लाभ मिल रहा है. बाजार में व्यवसायियों ने ठंड के मौसम को कैश करने के लिए गरम कपड़ों का भरपूर स्टॉक रख लिया है. रेडिमेड गरम कपड़ों की जबरदस्त डिमांड देखने को मिल रही है. वहीं, ऊनी बाजार भी जोर पकड़े हुए है, हालांकि नोटबंदी के बाद छोटे नोटों की समस्या से दुकानदार ही नहीं ग्राहक भी परेशान हैं, लेकिन जरूरी खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ शहर के पुराने बाजार पटेल चौक, एकता चौक, मुंडेश्वरी सिनेमा हॉल के समीप रेडिमेड दुकानों पर देखी जा रही है.
मोदी जैकेट का बढ़ा क्रेज
गरम कपड़ों में इस बार मोदी जैकेट का क्रेज सर चढ़ कर बोल रहा है. दुकानदारों ने भी अलग-अलग कपड़ों के रेंज में इन्हें बाजार में उतारा है. व्यवसायियों की मानें तो उन्हें इस बात का मलाल है कि वे छोटे बच्चों की इस मांग को पूरा नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि ये केवल बड़े साइज में ही उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 700 से 1500 के बीच है.
वहीं, युवाओं में लेदर जैकेट व लेटेस्ट डिजाइन व ब्रांडेड गरम कपड़ों को लेकर विशेष क्रेज देखा जा रहा है. युवतियां भी फैशनेबल ओवरकोट, स्कार्फ आदि की डिमांड कर रही हैं. वहीं बुजुर्गों में खादी से बने गरम कपड़ों की डिमांड अब भी बनी हुई है. खादी ग्रामोद्योग की दुकानों पर बुजुर्गों की भी भीड़ दिख रही है. वहीं, युवाओं में भी खादी के गरम कपड़ों का क्रेज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement